कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुए हिजाब पर विवाद पर अब राजनीति होनी शुरू हो गई है। कई विपक्षी दल हिजाब पर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से हिजाब पर बयान दिया है। औवेसी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इंशा’ अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।’
वीडियो में ओवैसी कह रहे हैं, ‘हम अपनी बेटियों को ‘इंशा’ अल्लाह, अगर वो फैसला करती है कि अब्बा-अम्मी मैं हिजाब पहनूंगी, तो अम्मा-अब्बा कहेंगे- बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है हम देखेंगे। हिजाब, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे, कलेक्टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे और एक दिन इस देश में एक बच्ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री बनेगी।’
ओवैसी ने हिजाब विवाद में पुट्टास्वामी फैसले का हवाला दिया था। औवेसी ने कहा था कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़े, नकाब ओढ़े या हिजाब ओढ़े… पुट्टास्वामी का जजमेंट आपको इस बात की इजाजत देता है, यह हमारी पहचान है, मैं सलाम करता हूं उस लड़की को जिसने उन लड़कों को जवाब दिया, डरने और घबराने को जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि कोई भी मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती है।
बता दें कर्नाटक में कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर आई तो उनको क्लास में आने को रोक दिया गया था और कॉलेज के ड्रेस कोड में आने को कहा। इस पर छात्राएं नहीं मानी और विवाद काफी बढ़ गया। इस विवाद ने तब और सियासी तापमान बढ़ा दिया जब एक और समूह के छात्र-छात्राओ ने कॉलेज में भगवा गमछा, स्कॉर्फ, और साफा पहनकर कर आना शुरू किया और जय श्री राम के नारे लगाए, इसके बाद देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.