खेलते-खेलते पानी की टंकी में गिरा डेढ़ साल का बच्चा मौत
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुआ के घर आए डेढ़ साल के मासूम की रविवार रात पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, देवांश पुत्र अनंत लोधी निवासी सागर खेलते-खेलते टंकी की तरफ गया, जहां वह डूब गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
बताया जा रहा है कि रात में सभी ने खाना खाया। देवांश गिलास लेकर बाहर के कमरे की तरफ जा रहा था। बाहर करीब 10 फीट गहरी पानी की हौज है, जिसमें वह गिर गया। काफी देर तक वह दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश करने लगे, जिसके बाद वह हौज में मिला। देवांश का परिवार सागर का रहने वाला है। वह इंदौर में बुआ के परिवार के साथ तीर्थयात्रा जाने वाले थे। इसी के चलते सभी यहां आए थे।
वैष्णोदेवी जाने वाला था परिवार
बताया जा रहा है कि देवांस का परिवार सागर का रहने वाला है और इंदौर निवासी बुआ के साथ सोमवार को वैष्णोदेवी के लिए जाने वाला था। परिवार शनिवार को ही इंदौर पहुंचा था। वैष्णोदेवी जाने के पहले ही यह हादसा हो गया।
दोस्त से मिलने इंदौर आए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रविवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक पीथमपुर के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, दोस्त से मिलने के लिए बुलेट से आ रहे 28 वर्षीय राकेश लववंशी और 27 वर्षीय सोमेश हीरे निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर को नर्मदा चौराहे पर देर रात अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.