बिपरजॉय का असर मुंबई में समु्द्र में डूबे 4 लड़के पश्चिम रेलवे ने रद्द की 67 ट्रेनें
देश के पश्चिमी इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर दिखने लगा है। मुंबई के जुहू बीच (Juhu Beach) के पास समंदर की लहरों की चपेट में आने से 5 लड़के डूब गए। इनमें से एक को बचा लिया गया है, जबकि 4 लापता हैं। लापता युवकों की उम्र 12 से 15 वर्ष की बताई जा रही है। सभी लड़के समुद्र तट से आधे किलोमीटर की दूरी पर ही गये थे कि समुद्र में उठ रही ऊंची लहरों में फंस गये। इनकी तलाश के लिए हेलिकॉप्टर की सेवा भी ली जा रही है। नौसेना और तटरक्षक दल के सदस्य तलाशी अभियान में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि अरब सागर में आए चक्रवात बिपरजॉय को लेकर समुद्री तटों पर सरकार की तरफ से लगातार लोगों को अलर्ट किया गया था। मछुआरों को भी गहरे समुद्र में जाने से बचने की हिदायत दी गई थी।
लोगों की सुरक्षा के निर्देश
चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल बैठक के बाद पीएमओ ने बताया कि पीएम मोदी ने वरिष्ठ अधिकारियों को को निर्देश दिया है कि खतरनाक स्थानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रूप से निकाला जाए। साथ ही नुकसान पहुंचने की स्थिति में बिजली, दूरसंचार, स्वास्थ्य, पेयजल आदि जैसी सभी आवश्यक सेवाओं का रखरखाव सुनिश्चित किया जाए और उन्हें तत्काल बहाल किया जाए। उन्होंने कंट्रोल रूम्स को 24 घंटे काम करने के निर्देश दिए हैं।
रद्द हुई ट्रेनें
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के खतरे को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। अगर आप गुजरात की यात्रा करनेवाले हैं तो एक बार ट्रेनों की स्थिति जरुर चेक कर लें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.