ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

केन्द्रीय विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

कटिहार। जी-20 चौथी शिक्षा कार्य समूह बैठक से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन केंद्रीय विद्यालय में किया गया।
मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर जगदीश चंद्र अवकाश प्राप्त प्रो0 अंग्रेजी विभाग, डी.एस. कॉलेज कटिहार व अन्य शिक्षाविदों यथा प्राचार्य स्कॉटिश पब्लिक स्कूल कटिहार व कटिहार के अन्य विद्यालयों के प्राचार्य एवं निदेशक इस अहम अवसर पर उपस्थित थे। सभी विशिष्ट अतिथियों शिक्षाविदों का ग्रीन वेलकम स्थल प्राचार्य आनंद प्रकाश एवं छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया ।
प्राचार्य , मुख्य अतिथि एवं अन्य छात्रों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात प्राचार्य डॉ आनंद प्रकाश द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उन्होंने जी-20 समूह की कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की उन्होंने “एफ.एल.एन” एवं “एन .ई. पी ” के आयामों पर प्रकाश डाला। केंद्रीय विद्यालय कटिहार के छात्र-छात्राओं माही मजूमदार , XII-H , एलिसा X-A , प्रीति खंडेलिया XII- C , देवांशु विशाल X-A , हर्ष मित्तल XII-C, ने जी-20 समूह के महत्व उपयोगिता व इसकी मिशन पर हिंदी एवं अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक सोपन कुमार साह ने एन.ई.पी. के महत्व एवं इसमें जी-20 समूह की भागीदारी पर एक भाषण प्रस्तुत किया। दीपक कुमार पी.जी.टी (वाणिज्य) के द्वारा एक वीडियो दिखाया गया। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा पद्धति को विस्तार से व्याख्यायित करते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। उन्होंने शिक्षा के विकास एवं सम्मान पर भी प्रकाश डाला। शालिनी खंडेलवाल , प्राथमिक शिक्षिका ने निपुण भारत मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वसुधैव कुटुंबकम के महत्व पर प्रकाश डाला। श्रीमती मोनी कुमारी प्राथमिक शिक्षिका ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्य पर प्रकाश डाला।बच्चों को वस्तु दिखाकर खेल खेल में शिक्षा प्रदान करना क्रिया कला पर आधारित छात्र केंद्रित शिक्षा प्रदान करना। केंद्रीय विद्यालय कटिहार के शिक्षक श्री पी.के.झा ने राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.