मांगों को लेकर किसान सलाहकारों ने किया राज्यव्यापी प्रदर्शन
पटना। बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ की ओर से स्थानीय गर्दनीबाग में मंगलवार को राज्य स्तरीय दो दिवसीय प्रदर्शन सह धरना कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम सिंह व संचालन गया अध्यक्ष रंजन कुमार गौतम ने किया। इस कार्यक्रम में बिहार के सभी जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी किसान सलाहकार द्वारा भाग लिया गया। इस धरना कार्यक्रम में आए किसान सलाहकार ने मांगों के समर्थन में कहा गया कि अगर विभाग ससमय हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर राजाराम सिंह ने किया उनके संगठन का 2010 से ही एक ही मांग है कि किसान सलाहकार को जनसेवक के पद पर समायोजन हो इसको लेकर उनका संगठन आंदोलन कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांग पर विचान नहीं करती तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा। इस कार्यक्रम का संबोधन अजय कुमार तिवारी, संजीव यादव, मो मजहर, जइम अख्तर , पिंटु पासवान, श्यामनंदन पासवान, सुशील कुशवाहा, विमलेश कुशवाहा, अविनाश कुमार, ब्रजेश कुमार, अखिलेश सिंह, रामहरे सिंह, चंद्रमोहन तिवारी, अमृता भारती, शोभा कुमारी, सीमा कुमारी, जूली कुमारी, रश्मिलता,शिखा सुमन, विभा कुमारी, प्रियंका कुमारी, क्रांती देवी, सहित अन्य सलाहकारों ने धरना स्थल को संबोधित किया।