आईआईएम इंदौर : प्रो० डॉ० सुनील की कलम से
देश के बेहद प्रतिष्ठित प्रबंधन काॅलेज और 1996 मे स्थापित देश का छठा आईआईएम परिवार का सदस्य आईआईएम इंदौर मे मेरा गुजारा दिन मेरे लिये बेहद यादगार है, काॅलेज के प्रवेश द्वार से लेकर परिसर के मुख्य भवन तक आईआईएम इंदौर के छात्र और छात्राओं से जो मान – सम्मान मिला वो अविस्मरणीय है , उनका मिलनसार व्यवहार दिल को छू लेने वाला था |
सुबह की रोशनी के आगमन के साथ, पक्षियों की शांत और आग्रहपूर्ण चहक आती है और आईआईएम इंदौर की शांतिपूर्ण और हरे भरे वातावरण में आँखें खुलती हैं। शहर के शोर और प्रदूषण से दूर यह संस्थान ताजी हवा, खुली सड़कों और शांत वातावरण का स्वर्ग है; जब तक कि छात्रों की रोमांचक चीखों से यह शांति टूट न जाए, जिन्हे हर दिन एक अकल्पनीय लक्ष्य पूरा करना होता है। एक मनोरम पहाड़ी के ऊपर स्थित, आईआईएम इंदौर का 193 एकड़ का परिसर, मननशील अध्ययन के लिए, एक आदर्श परिवेश प्रदान करता है. आईआईएम इंदौर में नवीनतम शिक्षण सामग्री, अध्ययन के समृद्ध संसाधन, एक सुदृढ़ सूचना प्रौद्योगिकी तंत्र, अत्याधुनिक खेल संकुल एवं छात्रावासों के साथ-साथ समकालीन आधारभूत सुविधाऐं भी है.
आईआईएम इंदौर अन्य आईआईएम के लिये सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी है, आईपी मैट जैसे कोर्स को शुरू कर आईआईएम इंदौर ने अपनी मजबूती दर्ज़ करा दी है , देश के सभी प्रबंधन काॅलेज मे आईआईएम इंदौर के आईपीम कोर्स पर केस स्टडीज होने लगा है।