ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न सड़कों का औचक निरीक्षण किया गया
अरवल। जिले में 45 टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न सड़कों का औचक निरीक्षण किया गया। टीमों के द्वारा घर तक पक्की गली गली योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि कई स्थानों पर कार्य समय सीमा से पीछे है या लंबित है। कई स्थानों पर पाया गया कि पेड़ों की टहनियां काफी नीचे है आ गई है जिससे वाहनों के परिचालन में समस्या आ रही है अतः इसे छटाई की आवश्यकता है। सड़क निर्माण के मानदंडों के अनुसार प्रत्येक किलोमीटर या माइल पर माइल स्टोन होने चाहिए जो कि कई स्थानों पर नहीं पाया गया। निरीक्षण के क्रम में अतिक्रमण की भी बात सामने आई। कई स्थानों पर सड़क टूटने के बात भी सामने रखी गई। कुर्था -मंगराहट कठिया – मानिकपुर मे ढलाई टूट जाने की बात ग्रामीणों द्वारा सामने रखी गई ।इसी प्रकार करपी 12 माइल रोड- नरेगा में पुलिया निर्माण की बात सामने रखी गई। हर घर तक पक्की गली-नली योजना अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया एवं पुराने नालियों को मरम्मत कराने की बात रखी गई।