बदनावर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक के बाहर कार से साढ़े नौ लाख रुपये उड़ाए
बदनावर। यहां पेटलावद रोड पर गुरुवार दोपहर करीब 3ः30 बजे एचडीएफसी बैंक के बाहर कार का पहिया पंक्चर बताकर अज्ञात बदमाश चकमा देकर सब्जी व्यापारी की खड़ी कार में झोले में रखे नौ लाख 50 हजार रुपये ले उड़े।
पुलिस ने बैंक समेत आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले, लेकिन शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि सीसीटीवी में दो युवक बाइक पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, किंतु बैंक के कैमरे से उनकी दूरी अधिक होने पर चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है।
बैंक में एक-दो कैमरे खराब होने की जानकारी भी सामने आई है। इससे मंडी व्यापारियों में रोष है। घटना के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी बैंक के बाहर जमा हो गए थे।
सब्जी मंडी के कारोबारी प्रियांशु पुत्र रवि पटेल निवासी कोद दोपहर में एचडीएफसी बैंक के अपने खाते से साढ़े नौ लाख रुपये निकालकर झोले में रखने के बाद बाहर निकले थे। साइड में खड़ी अपनी कार एमपी13, सीडी6161 में चालक सीट के पास उन्होंने झोला रखा तथा कार स्टार्ट कर आगे बढ़ाई।
तभी दो बदमाशों ने आकर बताया कि कार का पहिया पंक्चर हो गया है। यह सुनकर प्रियांशु नीचे उतरा और क्लीनर साइड के पीछे का पंक्चर हुआ पहिया देखकर जैक निकालने लगा। इस बीच मौका पाकर बदमाश झोला निकालकर तेजी से भाग निकले।
सीट पर अपनी जगह झोला नहीं देख पटेल आसपास खड़े लोगों से इस बारे में पूछने लगा और मंडी में अपने काका व सब्जी मंडी अध्यक्ष जीवन पटेल को सूचना दी। उन्होंने बैंक जाकर बताया और पुलिस को खबर की। सूचना मिलते ही टीआइ विश्वदीपसिंह परिहार, अनिल द्विवेदी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा जानकारी ली।
बैंक एवं आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे, किंतु बदमाशों का सुराग नहीं लगा। दोनों बदमाश युवक बताए गए हैं। जहां यह घटना हुई, वहां आसपास काफी चहल-पहल रहती है तथा भागने के कई रास्ते होने से यह साफ नहीं हुआ है कि वह किस रास्ते से भागे व कितने सदस्य थे।
इसमें 3-4 लोगों के शामिल होना बताया जा रहा है। बाद में पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। इतनी बड़ी राशि चुराने की यह पहली वारदात हुई है।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने पहले बैंक के बाहर रेकी की और बाद में घटना को अंजाम दिया। टीआइ ने बताया कि बैंक एवं आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। आसपास के शातिर बदमाशों की तलाश भी की जा रही है।
एक अन्य व्यापारी ने बताया कि दोपहर करीब सवा एक बजे वह बैंक से राशि निकालकर घर गया। उसके बाद अपनी गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया। इसी दौरान एक युवक बाइक से आया और गाड़ी की सीट उठाकर देखने लगा। अनजान व्यक्ति होने से घर के अंदर से आवाज लगाई तो भाग गया। पुलिस ने इन रास्तों के सीसीटीवी भी खंगाले हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.