जनता की चरम तबाही बर्बादी, लूट दमन और नफरत के खिलाफ सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना आयोजन किया
जहानाबाद। जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर धरना आयोजन किया। इस कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा की जिसमे केंद्र की सरकार 9 साल जनता की चरम तबाही बर्बादी,लूट दमन और नफरत का दौर साबित हुआ है। महंगाई की मार जनता त्रस्त है। यह पहली सरकार है जो खाद पदार्थ हो से लेकर पाठ पुस्तकों बस सामग्रियों पर भी टैक्स जीएसटी लगा रही है रसोई गैस की कीमत 1300 रूपये प्रति सिलेंडर पार कर गई और लोग एक बार भी फिर से लोग गोइथा एवं लकड़ी के युग में लौटने को विवश है। उज्जवला योजना के नाम पर गरीबों को केवल मूर्ख बनाया गया है प्रत्येक साल दो करो रोजगार का वादा भी पूरी तरह झूठ साबित हुआ केंद्र सरकार के कार्यालयों में लाखों पद खाली पड़े हैं। लेकिन सरकार उन पर कोई बहाली नहीं कर रही है । विगत 75 वर्षों में बेरोजगारी की ऐसी भयावह स्थिति कभी सामने नहीं आई थी। लुढ़कते रुपयों के बीच विदेशी कर्जा साल दर साल 620 अरब डॉलर तक पहुंच गया 2014 के पहले देश के तमाम सरकारी और सरकारों ने कुल मिलाकर 5500000 करोड़ का कर्ज लिया था मोदी सरकार ने अपने 9 साल के शासन में अकेले पचासी लाख करोड़ का कर्ज लिया देनदारियों को निपटाने में इस कर्ज का इस्तेमाल हो रहा है ।इसका कोई फायदा आम लोगों को नहीं पहुंच रहा है उल्टे 2021 में भारत सरकार ने विदेश मंत्रालय के अनुसार देश के हर व्यक्ति के माथे पर करीब ₹32000 का कर्ज हो चला है । केंद्र सरकार शिक्षा व्यवस्था स्वास्थ सिंचाई मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास आज कल्याणकारी योजनाओं के मध्य में लगातार कटौती कर रही है देश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रवासी मजदूरों के प्रति केंद्र सरकार की चरम उपेक्षा का को भी डाल लॉकडाउन ने वेनाकाब किया था। फिर भी प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया मोदी सरकार ने विश्वास तक सभी गरीबों के लिए आवास उपलब्ध कराने का वादा किया था लेकिन उसने वादा तो पूरा नहीं किया उल्टे उसको पूरा हो जाने का झूठा दावा कर रही है।इस कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष महेश ठाकुर,परमहंस राय,जदयू संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,नरेंद्र किशोर सिंह,जदयू नेता इबरार अहमद, हरेराम शर्मा,राजू पटेल,मुरारी यादव,चंदन कुमार,रणधीर पटेल,अश्विनी शर्मा,प्रेम कुमार,अजय कुमार,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।