मोदी शासन के 9 वर्षों से जनता की चरम तबाही बर्बादी मचाई है : इशरत प्रवीण
कटिहार। जिले के प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में गुरूवार को महागठबंधन के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का अयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम में राजद के जिलाध्यक्षा इशरत प्रवीण ने अध्यक्षता किया।कार्यक्रम की संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह ने किया। धरना प्रदर्शन का मंच संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मीकांत विश्वास ने किया। बैठक में राजद के युवा प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव अन्य घटक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष इशरत प्रवीण ने कहा कि केंद्र सरकार के विरुद्ध मोदी शासन के नौ साल जनता की चरम तबाही बर्बादी लूट दमन और नफरत का भयावह दौड़ साबित हुआ है। महंगाई की मार से जानता त्रस्त हैं। नोटबन्दी और जीएसटी की मार से छोटे व्यव्सयिक अभी तक संभल नही पाए है।केंद्र सरकार शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सिंचाई ,मनरेगा सहित अन्य ग्रामीण विकास और कल्याणकारी योजनाओं के मद में लगातार कटौती कर रही है। केंद्र सरकार जनवितरण प्रणाली एवं खाद्दान्न योजनाओं को पूरी तरह खत्म करने की साजिश रच रही है। केंद्र सरकार द्वरा प्रवासी मजदूरी की सुरक्षा के लिए आज तक कोई कानून नही बनाया ,जिस कारण मजदूरो को काफी परेसानी उठानी पड़ रही है। मोदी सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है । जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रही है दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।