ब्रेकिंग
मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता सोमवार के व्रत में इन 5 नियमों का रखें खास ध्यान, महादेव की बनी रहेगी कृपा! क्या मोसाद के टारगेट पर आ गया हिजबुल्लाह का नया चीफ? इजराइल के हमले से मची तबाही चेहरा ही नहीं हाथ-पैर भी रहेंगे मुलायम, घर पर बना ये मॉश्चराइजर स्किन को देगा पोषण ‘मेरी जिंदगी नरक बना दी…’ गर्भवती थी रूपा, मौत से पहले सुसाइड नोट में बता गई दर्द पत्नी और 3 बच्चों का मर्डर, गुत्थी सुलझाने के लिए बरगद के पेड़ के पास पहुंची पुलिस, वहां मिली ऐसी ची...

न्यूजीलैंड से आई महिला के गले से सोने की चेन और हैदराबाद की महिला का मंगलसूत्र चोरी

उज्जैन। महाकाल मंदिर में शुक्रवार दोपहर तीन महिलाओं ने न्यूजीलैंड से आई एक एनआरआइ महिला के गले से सोने की चेन तथा हैदराबाद की महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी कर लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में तीन महिलाएं नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक अन्य महिला के गले से भी चेन चोरी हुई है। महाकाल पुलिस जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि भानुमति पटेल उम्र 70 वर्ष निवासी नवसारी गुजरात अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में रह रही है। वहां से वह अपनी स्वजन स्नेहल पटेल और हस्तुमति व अन्य के साथ महाकाल मंदिर दर्शन करने के लिए आई थी।

जूना महाकाल मंदिर में दर्शन करने के दौरान अज्ञात तीन महिलाओं ने भानुमति के गले से सोने की चेन चोरी कर ली। महिला की रिश्तेदारों ने चेन नदारद देखी तो मंदिर समिति के कर्मचारियों से शिकायत की थी। कर्मचारियों ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले ताे उसमें तीन संदिग्ध महिलाएं नजर आ रही हैं।

हैदराबाद की महिला का मंगलसूत्र चुराया

शुक्रवार दोपहर हैदराबाद से आई कृष्णा श्रीनिवासन के गले से अज्ञात महिलाओं ने सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिया। महिला पति व 17 अन्य स्वजन के साथ शुक्रवार सुबह ही उज्जैन पहुंची थी।

सभी ने विशेष दर्शन के लिए 250 रुपये शुल्क चुकाया और दर्शन करने मंदिर में गए थे। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में स्थित गणेश् मंदिर के आसपास महिला का मंगलसूत्र चोरी हुआ है।

महिला की शिकायत पर मंदिर समिति कर्मचारियों द्वारा फुटेज खंगाले गए तो उसमें भी तीन संदिग्ध महिलाएं नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि एक अन्य महिला के गले से भी चेन चोरी हुई है। आरोपित महिलाओं ने तीन वारदातों को अंजाम दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.