ब्रेकिंग
आतंकियों के निशाने पर दिल्ली, खतरे के बीच पुलिस अलर्ट, जानें क्या है साजिश बिहार: पटना के इस्कॉन मंदिर में मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे; क्या है मामला? देवरिया में दो बदमाशों का एनकाउंटर, छात्राओं के साथ की थी छेड़खानी 7 अक्टूबर को फिर दहला इजराइल, हिजबुल्लाह के रॉकेट के आगे सिस्टम फेल पाकिस्तान में चीनी नागरिक फिर बने टारगेट, कराची में विस्फोट में 2 की मौत, हमले पर चीन ने कही ये बात AAP सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की छापेमारी, पार्टी भड़की Delhi Police की स्पेशल सेल ने पंजाब में मारी रेड, 10 करोड़ की कोकीन बरामद Israel-Hamas War का एक सालः इजराइल ने अपने 1200 नागरिकों के बदले हमास के 42 हजार लोग मारे; तबाह कर द... बस चलाते वक्त आया हार्ट अटैक, जाते-जाते बचाईं 30 जानें… रूला देगी जिंदादिली की ये कहानी नक्सलियों पर कसेगा शिकंजा, अमित शाह सोमवार को आठ राज्यों के CM के साथ करेंगे बैठक

फायर है ये महिला भारतीय क्रिकेटर 2 रन देकर झटके 5 विकेट

एसीसी महिला इमर्जिंग एशिया कप 2023 का आयोजन हो रहा है। भारत महिला ए और हांगकांग महिला ए के बीच मैच खेला गया। टीम इंडिया ने 5.2 ओवर में ही इस मुकाबले को जीत लिया। हांगकांग की टीम महज 34 रन पर सिमट गई। इंडिया ने 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत का क्रेडिट श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) को जाता है। उन्होंने 3 ओवर फेंके। जिसमें 1 मेडन डालकर 2 रन दिए और हांगकांग की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया। भारत महिला ए ने 32 बॉल पर ही मैच अपने नाम कर लिया।

16 रन के अंदर गिरे 10 विकेट

हांगकांग महिला टीम से मारीको हिल (Mariko Hill) ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों ने मिलकर 16 रन बनाए। श्रेयांका के अलावा मन्नत कश्यम (Mannat Kashyap) और पार्शवी चोपड़ा (Parshavi Chopra) को 2-2 सफलता मिली। वहीं, तितास साधु (Titas Sadhu) ने 1 विकेट लिया।

श्रेयांका ने लिए 5 विकेट

श्रेयांका पाटिल ने मैरिको हिल, मरीना लैम्प्लो, मरियम बीबी, बेट्टी चान और रुचिता वेंकटेशन का विकेट लिया। भारतीय ओपनर श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) हांगकांग की गेदबाज बेट्टी चान (Betty Chan) का शिकार बनी। श्वेता 2 रन पर आउट हुई। फिर उमा छेत्री (Uma Chetry) और गोंगाडी तृषा (Gongadi Trisha) ने 5.2 ओवर में 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

हांगकांग टीम पर भारी पड़ीं श्रेयांका

श्रेयांका पाटिल की गेंद के आगे हांगकांग महिला टीम बेबस नजर आई। 3 ओवर में से श्रेयांका ने 1 ओवर मेडन फेंका। जबकि 12 गेंदों पर 2 रन देकर 5 विकेट लिए। बता दें वीमेंस प्रीमियर लीग में श्रेयंका आरसीबी की तरफ से खेली थी। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 रन ठोक दिए थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.