ब्रेकिंग
विराट नाम बताकर लड़की से की थी दोस्ती, इंदौर में हिंदू संगठनों ने नदीम को पकड़ा भोपाल की बंद फैक्ट्री में हर दिन बनाई जा रही थी 25 किलो ड्रग्स कटनी में कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर... दादा-दादी व नाती की मौके पर मौत रिस्तेदार ने नहाते समय युवती किया दुष्कर्म, मूक बधिर पीड़िता ने इशारों में बताई घटना भारत की पहली सामान्य AC ट्रेन Vande Metro का ट्रायल, कोटा से वाया उज्जैन-इंदौर, रतलाम तक संचालन संभव गरबा पंडाल से लौट रहे दंपति से मस्जिद के पास मारपीट, दो पक्ष आमने-सामने, 7 पर केस दर्ज भिंड में 12 दिन पहले हुई महिला की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा, पति ही निकला हत्यारा शिवपुरी जिला अस्पताल में मरीज की मौत,परिजनों ने हंगामा कर डॉक्टर को घेरा भिंड में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली ,हुई मौत इंदौर में डेंगू मच्छर के भोज का आयोजन, चर्चा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन

नगर सरकार के नल से पानी न आने बिफरे नगरवासीखाली बर्तन के साथ धरने में बैठे

जशपुरनगर । भरे गर्मी में पेयजल की संकट से जुझ रहे नगरवासियों की नाराजगी फूट कर सड़क में आ गई। आक्रोशित नगरवासियों ने नगर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए,धरने में बैठ गए। सूचना पर,मौके पर पहुंचे नगरपालिका के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने टैंकर से पानी की आपूर्ति करने का आश्वासन देकर,मुहल्लेवासियों को शांत किया। मामला,शहर के वार्ड क्रमांक 1 का है। जानकारी के अनुसार इस मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हंगामा शुरू हो गया,जब सुबह निर्धारित समय पर पालिका के नल से पानी नहीं आया। नाराज वार्डवासी खाली बर्तन लेकर धरने में बैठ गए और पानी की मांग करने लगे। वार्डवासियों का कहना था कि नगरपालिका द्वारा दिया गया नल कनेक्शन लंबे समय से शो पीस बना हुआ है।

इसमें नियमित पानी की आपूर्ति नहीं होती है। अगर होती भी है तो पानी की धार इतनी कम होती है कि लोगों को एक बाल्टी पानी भर पाना मुश्किल हो जाता है। पानी की समस्या को दूर करने के लिए कई बार पालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से आग्रह किया गया है। लेकिन,स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसलिए विवश हो कर,खाली बर्तन के साथ धरने में बैठने का निर्णय लेना पड़ा। सूचना पर पालिका के उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता और नायब तहसीलदार सुशील सेन मौके पर पहुंचे। उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि शहर में जल वितरण व्यवस्था सुधारने के लिए पालिका ने तीन नए पानी टंकी निर्माण का प्रस्ताव बना कर,स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। इन टंकियों का निर्माण हो जाने से पानी व्यवस्था सुधर जाएगी। तब तक वार्डो में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

पूरे शहर में पानी के लिए हाहाकार –

इन दिनों पड़ रहे भीषण गर्मी से पूरे शहर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उपेक्षा और लापरवाही से पारम्परिक जल स्त्रोत कुआं,तालाब की स्थिति खराब हो चुकी है। पेय जल के लिए लोग पूरी तरह से नल और टेैंकर पर निर्भर हो चुके हैं। ऐसे में सबसे अधिक जरूरत के समय नगर पालिका का संसाधन भी जवाब देने लगा है। इससे स्थिति गंभीर होती जा रही है।

वार्ड क्रमांक 1 में पानी आपूर्ति की व्यवस्था जल्द ही सुधारी जाएगी। शहर में पेय जल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तीन पानी टंकी और चार बोर खनन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी स्वीकृति मिलने व निर्माण के बाद,पेय जल की समस्या दूर हो जाएगी।

राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष,नगरपालिका,जशपुर।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.