ब्रेकिंग
हरियाणा में जीत से कांग्रेस गद-गद, पवन खेड़ा बोले, पीएम मोदी को जलेबी भेजेंगे हरियाणा में कुर्सी पर बैठेंगे सूबे के ‘गहलोत’, बैकसीट पर ‘पायलट’ हरियाणा में जीत से कांग्रेस गद-गद, पवन खेड़ा बोले, पीएम मोदी को जलेबी भेजेंगे बहुत दर्द था, पैसे लौटाने वाली थी…कैंसर से जूझ रही Hina Khan ने किससे मांगी माफी? हरियाणा में कुर्सी पर बैठेंगे सूबे के ‘गहलोत’, बैकसीट पर ‘पायलट’ विराट नाम बताकर लड़की से की थी दोस्ती, इंदौर में हिंदू संगठनों ने नदीम को पकड़ा भोपाल की बंद फैक्ट्री में हर दिन बनाई जा रही थी 25 किलो ड्रग्स कटनी में कार ने मारी मोटरसाइकिल सवार को टक्कर... दादा-दादी व नाती की मौके पर मौत रिस्तेदार ने नहाते समय युवती किया दुष्कर्म, मूक बधिर पीड़िता ने इशारों में बताई घटना भारत की पहली सामान्य AC ट्रेन Vande Metro का ट्रायल, कोटा से वाया उज्जैन-इंदौर, रतलाम तक संचालन संभव

बिपर्जय का असर बादल छाए हवाओं की रफ्तार बढ़ी गर्मी से मिली राहत

भोपाल। चक्रवाती तूफान बिपर्जय का असर मध्य प्रदेश में दिखने लगा है। राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में तेज रफ्तार से हवाएं चलने लगी हैं। बादल भी छाने लगे हैं। इस वजह से गर्मी और उमस से खासी राहत मिल गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार से पश्चिमी मप्र में दिन के तापमान में गिरावट होने लगेगी, लेकिन पूर्वी मप्र में कहीं-कहीं लू चल सकती है। दोपहर के बाद भोपाल, उज्जैन, इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा भी हो सकती है। रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग में झमाझम वर्षा का सिलसिला शुरू होने की भी संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक चक्रवात बिपर्जय कमजोर पड़ने के बाद गहरा अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होकर वर्तमान में दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान और उससे लगे गुजरात पर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि शनिवार शाम तक चक्रवात बिपर्जय के और कमजोर पड़कर अवदाब के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। चक्रवात का असर अभी से मप्र में भी दिखने लगा है। लगभग 25 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। हवाओं के साथ नमी आने के कारण बादल छाने लगे हैं। बिपर्जय के आगे बढ़ने पर रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर संभाग के जिलों में लगभग 50 किमी. प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। साथ ही तेज बौछारें पड़ने की संभावना है। सोमवार को पूर्वी मप्र के रीवा, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में भी तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ झमाझम वर्षा होने के आसार है। 24 जून तक पूर्वी मप्र के रास्ते दक्षिण-पश्चिम मानसून के मप्र में प्रवेश करने की संभावना भी बन रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.