व्यापारी मनोज पारेख के अपहरण मामले में पुलिस ने गुजरात से आरोपियों को किया गिरफ्तार
बड़वानी। जिले के खेतिया नगर के किराना व्यापारी मनोज पारेख का फिरौती के लिए अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फिल्मी अंदाज में तीन राज्यों का 600 किमी का सफर 14 घंटे में तय कर गैंग के छह आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया।
गुजरात के केवड़िया में स्टेचू आफ यूनिटी के पास दबिश देकर व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया गया। यहां पर अपहरणकर्ताओं ने व्यापारी को एक रिसोर्ट में हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाकर रखा था। व्यापारी का गुजरात के व्यापारियों से करीब 60 लाख रुपये का लेनदेन था।
इस पर गुजरात के व्यापारियों ने नागदा के गुंडों को सुपारी दी। पुलिस के अनुसार आरोपित दिनेश पुत्र प्रभुलाल चौधरी निवासी दयानंद कालोनी नागदा थाना मंडी नागदा, आशीष पुत्र राजू कल्याणे निवासी बिरलाग्राम नागदा थाना बिरलाग्राम, योगेश पुत्र कैलाशचंद भाटी निवासी दुर्गापुरा नागदा थाना बिरलाग्राम,
राजपाल सिंह पुत्र ईश्वर सिंह चंद्रावत निवासी रतनाखेड़ी थाना मंडी नागदा, गौरव पुत्र नरेश राव बोरकर निवासी बिरलाग्राम नागदा, सुमित पुत्र दीपक पोद्दार निवासी नागदा थाना मंडी जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया। आरोपितों के कब्जे से एक सफेद अर्टिगा कार व अन्य सामान जब्त किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.