इस्कान की जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण देने इंदौर में निकली प्रभातफेरी
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की 25 जून को निकलने वाली रथयात्रा का आमंत्रण देने इंदौर में रविवार से प्रभातफेरियों का सिलसिला शुरू हो गया है। सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित श्रीश्री विद्याधाम पर वेदपाठी बटुकों ने आचार्य पं. राजेश शर्मा के निर्देशन में स्वस्ति वाचन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सुसज्जित मिनी रथ को प्रभातफेरी के लिए विदा किया। बटुकों, भक्तों और संतों ने रथ को अपने हाथों से खींचा।
हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज एवं इस्कॉन मंदिर इंदौर के अध्यक्ष स्वामी महामनदास प्रभुजी के सान्निध्य में रथ में विराजित ठाकुरजी के विग्रह का जगह-जगह पूजन कर भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई। हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन करते हुए प्रभातफेरी रतनबाग, श्रीकृष्ण नगर, अंबिकापुरी, लक्ष्मीनगर, परमहंस नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में अपने लवाजमे सहित निकली तो भक्तों का उत्साह भी देखते ही बनता था। जगह-जगह भक्तों ने नाचते-गाते हुए पुष्प वर्षा एवं आरती भी की और रथ में विराजित ठाकुरजी का पूजन किया।
19 जून को गुमाश्ता नगर से निकलेगी प्रभातफेरी
रथयात्रा संयोजक हरि अग्रवाल एवं प्रभातफेरी व्यवस्थापक पिंकी-संजय त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य पं. प्रशांत अग्निहोत्री, आचार्य पं. राहुल शर्मा, संत स्वामी अच्युत गोपालदास, राधेमोहन दास, अद्वेत प्राणदास, गिरधर गोपालदास, महाकालेश्वर दास, रणवीरदास एवं कुशाग्र सहित सैकड़ों भक्त, मातृशक्ति एवं इस्कॉन गुरुकुल विद्यार्थी भी मौजूद थे। 19 जून को प्रभातफेरी सुबह 6.30 बजे भागवताचार्य पं. पुष्पानंदन महाराज के सान्निध्य में गुमाश्ता नगर स्थित व्यंकटेश मंदिर से निकलेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.