ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

कमल नाथ ने अधिकारियों को दी चेतावनी कल के बाद परसों भी आता है

महिदपुर/उज्जैन । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सोमवार को महिदपुर पहुंचे। कमल नाथ ने कहा कि भाजपा के पास पुलिस, पैसा और प्रशासन सिर्फ चार महीने के लिए बचा है। मैं जानता हूं कि यहां कौन अधिकारी कब से पदस्थ है। कल के बाद परसों भी आता है। वर्दी की इज्जत करिए नहीं तो देखेंगे आपकी वर्दी कितने दिन चलती है। कमल नाथ की चक्की चलती है तो बहुत बारिक पीसती है।

18 साल में प्रदेश को चौपट कर दिया

आमसभा को संबोधित करते हुए कमल नाथ ने कहा कि 18 साल में शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को चौपट प्रदेश बनाकर रख दिया है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। भविष्य आपके हाथ में है। मतदाता शिवराज सिंह के नाटक और घोटालों को देखते हुए फैसला करेंगे।

महाकाल महालोक घोटाले से प्रदेश कलंकित

कमल नाथ सोमवार सुबह 10:30 बजे महिदपुर पहुंचे। यहां मंडलम सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से चर्चा की। इसके बाद आमसभा कर चुनावी आगाज किया। कमल नाथ ने महाकाल की जय के साथ संबोधन शुरू किया। कहा कि महाकाल महालोक में हुए घोटाले से पूरे देश में मध्य प्रदेश कलंकित हुआ।

धर्म को बना लिया भ्रष्टाचार का जरिया

भाजपा धर्म पर राजनीति करती है। धर्म को ही भ्रष्टाचार का माध्यम बना लिया। 2018 में 15 साल बाद जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाई। 15 महीने सरकार चली। हमने नीति और नीयत का परिचय दिया। 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। साढ़े 11 महीने में 1000 गोशाला बनाई। महिदपुर विधानसभा क्षेत्र उनमें है जहां सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार है। ऊपर वाले का हाथ होने पर ही यह सब चलता है।

नाचने, गाने व घोषणा में सीएम का मुकाबला नहीं कर सकता

नाथ ने कहा कि मैं सीएम शिवराजसिंह से नाचने, गाने, घोषणा करने व झूठ बोलने में मुकाबला नहीं कर सकता हूं। 18 साल में 22 हजार घोषणा की गई। बेरोजगारी को लेकर कहा कि युवा व्यवसाय या रोजगार चाहता है। प्रदेश में भ्रष्टाचार के चलते कोई उद्योग लगाने को तैयार नहीं है। जनता अब शिवराज सिंह को विदा करने को तैयार है।

यह घोषणाएं दोहराई

– 500 रुपये में गैस सिलिंडर देंगे।

– माताओं और बहनों को हर माह 1500 रुपये दिए जाएंगे।

– किसानों का कर्जा माफ होगा।

– 200 यूनिट बिजली तक कोई बिल नहीं।

– पिछडे़ वर्ग को 27 फीसद आरक्षण दिया जाएगा।

सच्चाई का साथ देंगे तो भविष्य सुरक्षित

मंच से कमल नाथ ने कहा कि यह संविधान गलत हाथ में चला गया तो देश का क्या होगा। प्रदेश, जिला व महिदपुर में हुए घोटालों की तस्वीर सामने रख लेना। सच्चाई का साथ देंगे तो प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रख सकेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.