इंटरनेट मीडिया से मिली शिकायत मतदाता सूची देखने पहुंचे कलेक्टर
भोपाल। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन शाखा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।शहर की विधानसभाओं में मतदाता सूची के सुधार का कार्य किया जा रहा है।बीएलओ घर -घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट मीडिया से नरेला विधानसभा की मतदाता सूची के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर आशीष सिंह को शिकायतें मिल रही थी। जिससे वह खुद अपनी टीम के साथ मतदाता सूची की जांच करने रविवार को विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे और जांच करने के साथ निरीक्षण किया। इसके अलावा मतदाताओं से बातचीत कर क्षेत्र के बारे में जानकारी भी जुटाई।
जांच में अलग – अलग रहते हुए मिले मतदाता
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जब टीम सहित नरेला विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण किया और मतदाता सूची की जांच कराई गई तो पता चला कि वास्तविकता में 50 या उससे अधिक मतदाता एक ही घर में निवास न करते हुए अलग-अलग घरों में रहते हैं।साथ ही जांच में यह भी पता चला कि एक ही अनुभाव क्षेत्र में विकसित अवैध कालोनियाें में घरों के नंबर एक होने के कारण इस तरह की विसंगतियां तकनीकि कारणों से प्रदर्शित हो रही हैं।निरीक्षण के बाद कलेक्टर ने एक महीने में नरेला विधानसभा की मतदाता सूची से सभी तरह की विसंगतियां दूर करने के निर्देश दिए हैं।
नाम जोड़ने व सुधार के लिए चलाया जा रहा है अभियान
विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार एवं जिला छोड़कर चले गए या फिर ऐसे मतदात जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके नाम हटाने का काम भी किया जा रहा है।इस संबंध में सभी बीएलओ, निर्वाचन शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह समय पर काम पूरा कर लें। जिससे आने वाले चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई समस्या न आए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.