राष्ट्रीय महासचिव की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन
कटिहार। राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व अमेठी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद राहुल गांधी के सोमवार को 53वें जन्मदिन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर की मौजूदगी में केक काटकर धूमधाम से मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन। इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर,राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम भी मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में काफी मजबूत हुआ हैं। खासकर भारत जोड़ो यात्रा का असर पूरे भारत की राजनीति में देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब नफरत की राजनीति से उब चुके हैं और राहुल गांधी के प्रयास से एक बार फिर देश में मोहब्बत की राजनीति के बयार हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि राहुल गांधी जल्द देश की कमान संभालेंगे और देश से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस के लिए बेहद खास है उन्होंने कहा कि सिर्फ कटिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के साथ- साथ कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंड स्तर पर भी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने नफरत की दुकान को बंद करा कर मोहब्बत की राजनीति शुरू की हैं। जिसका समर्थन युवाओं से लेकर हर वर्ग के लोग कर रहे हैं और उम्मीद है कि आने वाले समय में राहुल गांधी देश का नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि आज ऐसे नेता का जन्मदिन हम सभी मना रहें हैं जिन पर हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नाज है हम सभी को इस बात की काफी खुशी है कि हम सभी राहुल गांधी के सिपाही हैं और हमेशा उनके कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और उनके जन्मदिन पर हम सभी उनके लंबी उम्र की कामना करते हैं। कांग्रेस नेता दिलीप विश्वास ने बताया कि राहुल गांधी के जन्मदिन को लेकर खासकर युवाओं में काफी उत्साह है क्योंकि राहुल गांधी को युवाओं से काफी लगाव रहा इस वजह से आज युवा काफी उत्साहित है और उनके जन्मदिन पर उनके लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। मौके पर पूर्व विधायक सुनीता देवी, दिलीप विश्वास, संजय कुमार सिंह, राजेश रंजन मिश्रा, शंकर शाह, इश्तियाक आलम, प्रह्लाद गुप्ता, पुतुल सिंह, संजय सिंह,कुमार गौरव, सऊद आलम, मेजर जमाल, अवधेश मंडल,मीनाक्षी श्वेता, पंकज तंबाकू वाला, योगेंद्र यादव, बेचन पांडे, राज आनंद सिंह, शंकर शाह, संजय कुमार, नीरज पोद्दार, बंटी यादव,सऊद आलम, मोहम्मद तौसीफ, सौरभ सिन्हा, कुंदन झा, सूरज उरांव, पप्पू खान, मोहम्मद अशरफ आलम, मेराज आलम, अमर महतो, साहिल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।