पूछताछ के लिए ले गई थी पुलिस युवक का मिला शव टीआइ सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित
आलीराजपुर। जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर गई थी। गुरुवार सुबह उसका शव मिला है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस का कहना है कि थाने के पास एक कुएं में युवक का शव मिला है। हालांकि, स्वजन इसे हत्या करार दे रहे हैं। उधर, एसपी ने मामले में टीआइ सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया हा।
आक्रोशित स्वजन और ग्रामीणों ने थाने के सामने धरना दे दिया। उनकी मांग है कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए, वहीं पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा मिले। लोगों के गुस्से को देखते हुए आनन-फानन में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत
जानकारी अनुसार, करीब डेढ़ माह पहले आजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोरियापान निवासी वरसिंह पुत्र हिमता के यहां चोरी हो गई थी। वरसिंह ने बताया कि चोर उसके यहां से छह किलो चांदी और 10 लाख रुपये नकद चुरा ले गए थे। इस मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर उनके भतीजे कैलाश पुत्र चंदू ने आवेदन दिया था। साथ ही उसने सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की थी। इसे लेकर ही पुलिस उसे अपने साथ ले गई थी।
शव पर हैं मारपीट के निशान
गुरुवार सुबह पुलिस ने एकाएक यह बता दिया कि कुएं में कैलाश का शव मिला है। शव पर बुरी तरह मारपीट किए जाने के निशान मौजूूद हैं। पुलिस प्रताड़ना से ही उसकी जान गई है। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी यहां जुट गए थे। सभी ने थाने के सामने धरना दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.