ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

दूसरे चरण में 55 सीटों के लिए मतदान शुरू, 9 बजे तक 9.45% हुई वोटिंग

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। जिनमें अमरोहा, सहारनपुर और बिजनौर जिले तथा रूहेलखंड के रामपुर, संभल, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं एवं शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है। इस चरण में 2.02 करोड़ मतदाता 69 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 586 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं शाम को 6 बजे मतदान प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। ऐसे में चुनाव आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की है। यहां पढ़िए पल-पल का अपडेट…

S.no विधानसभा क्षेत्र 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
1. अमरोहा 10.83%
2. सहारनपुर 09.70%
3. बिजनौर 10.01%
4. रामपुर 08.27%
5. संभल 10.76%
 6. मुरादाबाद 09.86%
7. बरेली 08.31%
8. बदायूं 09.18%
9. शाहजहांपुर 09.17%

LIVE UPDATE:-
– स्वार विधानसभा क्षेत्र से अपना दल एस प्रत्याशी हैदर अली खां उर्फ हमजा मियां ने रामपुर में जिला पंचायत कार्यालय में बने बूथ पर मतदान किया।

– शाहजहांपुर जितिन प्रसाद के चचेरे बड़े भाई जयेश प्रसाद समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण नेता ने वोट डाला। अपने भाई पर किया राजनीतिक हमला बोले मैं पहले समाजवादी पार्टी में था लेकिन भूले भटके में भाजपा में चला गया था लेकिन फिर से मैं समाजवादी पार्टी में आ गया हूं मैं अपने घर लौट आया हूं। वही जितिन प्रसाद के लिए भी उन्होंने कहा कि वह भी जल्द अपने घर वापसी करेंगे।

– शाहजहांपुर – यूपी के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने डाला वोट। सुदामा स्कूल के पोलिन्ग बूथ पर पहुंचकर डाला वोट। जितिन प्रसाद ने पत्नी नेहा प्रसाद के साथ वोट डालने पहुंचे। जितिन बोले इस बार तीन सौ पार का आँकड़ा पार करेगी बीजेपी।

-बरेली सदर क्षेत्र में सुबह 7 बजे से ही अच्छी वोटिंग देखी जा रही है। यहां सभी बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है।

– बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कई ईवीएम मशीन खराब हो गया है, जिसकी वजह से मतदान रुका हुआ है। वहीं, पोलिंग एजेंटो के साथ प्रत्याशियों में इस बात को लेकर काफी रोष है।

– बदायूँ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू वर्तमान सरकार में नगर विकास राज्य मंत्री और सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी  महेश चंद्र गुप्ता ने राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज बदायूं में वोट डालने  पहुंचे।

– कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला। उन्होंने सुबह पहले हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना की और फिर डोरामेन स्कूल में मतदान किया। शाहजहांपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं सुरेश कुमार खन्ना।

– बरेली विधानसभा क्षेत्र के धमखोदा गांव में पोलिंग स्टेशन संख्या 407में ईवीएम खराबी के चलते मतदान शुरु नहीं हुआ है।

दूसरे चरण में ये हैं 10 हॉट सीटें…
दूसरे चरण की दस सबसे हॉट सीटों पर समीकरण के बेहद दिलचस्प हैं। नकुड़, शाहजहांपुर, रामपुर, स्वार, आंवला, बिलासपुर, चंदौसी, कुंदरकी, तिलहर, अमरोहा दूसरे चरण की हॉट सीटें हैं। सहारनपुर जिले की नकुड़ विधासनभा सीट हाईप्रोफाइल हो गई है। यहां से भाजपा के बागी मंत्री धर्म सिंह सैनी इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 1989 से इस सीट पर लगातार सुरेश खन्ना का वर्चस्व कायम है। दो साल से जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान रामपुर से चुनाव मैदान में हैं।

दूसरे चरण में इन VIP दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
दूसरे चरण में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (शाहजहांपुर सदर), जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख (बिलासपुर), नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता (बदायूं), माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी (चंदौसी), आयुष राज्यमंत्री रहे और अब सपा के प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी (नकुड़), वरिष्ठ सपा नेता आजम खान (रामपुर सदर) और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम (स्वार) प्रमुख हैं।

दूसरे चरण इन 55 सीटों पर हो रहा मतदान

बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारान (सुरक्षित), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (सुरक्षित), बारहपुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद नगर, कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी (सुरक्षित), मिलक (सुरक्षित), धनौरा, नौगावां सादात, भोजीपुरा, नवाबगंज, फतेहपुर (सुरक्षित), बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, ददरौल, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली (सुरक्षित), सहसवान, बिल्सी (सुरक्षित), आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुवाया (सुरक्षित), शाहजहांपुर, असमौली, सम्भल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, बदायूं, शेखपुर, दातागंज, बहेड़ी और मीरगंज।

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दो करोड़ से ज्यादा मतदाता
यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा और इस चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक इनमें 1,07,61,476 पुरुष, 93,79,704 महिला और 1,261 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं।

सुरक्षा इंतजामों के तहत मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में केन्द्रीय सुरक्षा बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है जिससे मतदान के दिन मतदाता बेखौफ होकर मतदान कर सकें। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि सोमवार को 55 सीटों के 176 पुलिस थाना क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके लिये 12,544 मतदान केन्द्रों के 23,404 मतदेय स्थलों पर मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
इस दौरान संवेदनशील विधान सभा क्षेत्रों के रूप में कुल 08 विधान सभा क्षेत्र नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, संभल, देवबन्द, रामपुर मनिहारन व गंगोह को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा दूसरे चरण में कुल 436 मजरे व मोहल्लों और 4917 मतदेय स्थलों को भी संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। यहां सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि पहले चरण वाली सीटों पर महिला चुनावकर्मियों द्वारा संचालित 122 पिंक बूथ पर 488 महिला पुलिसकर्मी और 42 महिला पुलिस निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक तैनात की गयी हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये केन्द्रीय सुरक्षा बल की 794.1 कंपनियां दी गयी हैं। इनमें से 733 कंपनियां मतदान केन्द्रों की सुरक्षा में लगाई गई हैं।

2017 आंकडों के चुनाव पर डालें एक नजर…
दूसरे चरण में होने वाले 55 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं। सपा और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था। सपा की जीती हुई 15 सीटों में 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे। इस बार सपा, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) समेत कई छोटे दलों के गठबंधन के साथ चुनाव मैदान में हैं और इस चरण को सपा गठबंधन के प्रभाव वाला इलाका माना जा रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.