जूनियर बालिका हाकी टीम ने दादर नगर हवेली को 1 के मुकाबले 22 गोल से हराया
राजनांदगांव । हाकी इंडिया द्वारा दिनांक 27 जून से 07 जुलाई 2023 तक राउरकेला में आयोजित कि जा रही 13वीं हाकी इंडिया जूनियर बालिका राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में आज छत्तीसगढ़ ने अपना दूसरा मैच दादर नगर हवेली के साथ खेला जिसमे दादर नगर हवेली को 22-1 से हराया ।
छत्तीसगढ हाकी के खिलाडियों ने पहले मैच के भांति अपने दूसरे मैच में भी शुरूवात से आक्रामक पारी खेलते अपने अच्छे खेल का परिचय देते हुए मैच के चौथे ही मिनट में टीम की अनिशा साहू ने गोल करते हुए 1 गोल से बढ़त बना ली।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपने आक्रामक खेल का परिचय देते हुए मैच इस तरह से खेला की दादर नगर हवेली की टीम लगातार गोल करने में असमर्थ करते रहे।छत्तीसगढ़ ने पूरे समय मैच में अपना दबदबा बनाये रखा ।टीम मैच के मध्यांतर तक 0 के मुकाबले 9 गोलो से बढ़त बनाई हुई थी, मध्यांतर के बाद खेले गए तीसरे क्वाटर में सर्वाधिक 9 गोल छत्तीसगढ़ हाकी की टीम ने की और अपने शानदार खेल प्रदर्शन के चलते उन्होंने एक आसान सी जीत हासिल की।
छत्तीसगढ़ टीम की ओर से कु आँचल साहू ने 7, गीता यादव ने 3, अनिशा साहू ने 5, संपदा निर्मलकर व मोनिका तिर्की ने 2-2 गोल, सुनीता कुमारी ,मंतेस्वरी, जानवी यादव ने 1-1, गोल किए। फारवर्ड खिलाड़ी कु. अनिशा साहू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। छत्तीसगढ़ हाकी का अगला मैच दिनांक 02 जुलाई को उत्तरप्रदेश के साथ खेला जायेगा जो क्वालीफाई मैच होगा। छत्तीसगढ़ हाकी टीम में अमिताभ मानिकपुरी कोच,व गायत्री सारथी मैनेजर के रूप में शामिल है।
टीम की इस जीत पर छत्तीसगढ हाकी के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, महासचिव मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी. रविशंकर, हरिंदर सिंह भाटिया, एम.वाय. कुरेशी, विनीता नवघरे, मंजुला बिश्वास,कोषाध्यक्ष आशा थामस सह- सचिव, गोपेस्वर कहरा, राजेश मंडावी, वर्षा शर्मा, रीना बोरकर,गजेंद्र शर्मा, अंसार अहमद, नवीन मसीह, जिला हाकी संघ के सचिव शिवनारायाण धकेता, नीलमचंद जैन, कुतुबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, नरेश डाकलिया (पूर्व महापौर), भुषण सॉव, गणेश प्रसाद शर्मा, दौलत सिंह चंदेल, आशोक नागवंशी,छोटेलाल रामटेके, अनिल यादव, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, हाकी कोच अनुराज श्रीवास्तव, कुमार स्वामी, अजय झा, प्रकाश शर्मा, महेन्द्र सिंग ठाकुर, विरेन्द्र सिंग भाटिया, अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाडी मृणाल चौबे, गुणवंत पटेल, अब्दुल कादिर, राजू रंगारी,मनीष गौतम (स्पोर्ट्स सेल),अमित माथुर श्रीमति ममता गुप्ता,श्रीमति बबिता लिल्हारे, किशोर धीवर, शकील अहमद तरूण यादव,अभिनव मिश्रा, रवि पारीख, जावेद अली,धनीराम यादव, खेमराज सिन्हा, सचिन खोब्रगडे, कृष्णा यादव सहित छत्तीसगढ़ हाकी के सदस्यों ने बधाई व शुभकामनांए दी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.