ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

भिंड: सुरपुरा थाना क्षेत्र के आकोन गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।

45 वर्षीय निमेश पुत्र उर्फ गरीबे पुत्र रामलखन सिंह यादव निवासी ग्राम अकोन ने पुलिस को बताया कि 30 जून की शाम छह बजे मैं अपने भाई विमलेश के साथ जब घर की तरफ आ रहा था, जैसे ही मैं अपने गांव में सूरज सरपंच के घर के पास पहुंचा तो घर के बाहर बैठा दिलीप यादव मेरे भाई विमलेश से बोला तुम अटेर क्यों गए थे। इसका जवाब देते हुए मेरे भाई विमलेश ने कहा कि तुमसे जो हमारा जमीनी विवाद चल रहा है, उसी को लेकर गए थे। इसके बाद दिलीप बोला तू और तेरा बाप मुझसे कभी जमीन नहीं ले पाएगा। अगर तुम लोगों में दम है तो खेत पर पैर रखकर भी दिखा दो। इसके बाद दिलीप और उसके पिता मायाराम ने विमलेश को गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद दिलीप और मायाराम अपनी छत पर चढ़ गए और पत्थर फेंकने लगे। विवाद होता देख मेरे 60 वर्षीय पिता रामलक्ष्ण यादव घर के बाहर आ गए। मेरे पिता ने दिलीप और मायाराम से विवाद न करने की बात कही। इस बात पर दिलीप ने कट्टा निकालकर मेरे पिता को गोली मार दी। गोली मेरे पिता के बाई आंख की भौहें में लगी जो सिर को चीरते हो निकल गई। इस वजह से मेरे पिता की मौत हो गई। इसके बाद मायाराम ने हम लोगों से कहा कि तुम लोग गांव छोड़कर चले जाआ नहीं तो मैं सबको मार डालूंगा। वहीं सुरपुरा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.