जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
भिंड: सुरपुरा थाना क्षेत्र के आकोन गांव में जमीन के विवाद को लेकर बुजुर्ग की कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। साथ ही आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज उनकी तलाश शुरू कर दी है।
45 वर्षीय निमेश पुत्र उर्फ गरीबे पुत्र रामलखन सिंह यादव निवासी ग्राम अकोन ने पुलिस को बताया कि 30 जून की शाम छह बजे मैं अपने भाई विमलेश के साथ जब घर की तरफ आ रहा था, जैसे ही मैं अपने गांव में सूरज सरपंच के घर के पास पहुंचा तो घर के बाहर बैठा दिलीप यादव मेरे भाई विमलेश से बोला तुम अटेर क्यों गए थे। इसका जवाब देते हुए मेरे भाई विमलेश ने कहा कि तुमसे जो हमारा जमीनी विवाद चल रहा है, उसी को लेकर गए थे। इसके बाद दिलीप बोला तू और तेरा बाप मुझसे कभी जमीन नहीं ले पाएगा। अगर तुम लोगों में दम है तो खेत पर पैर रखकर भी दिखा दो। इसके बाद दिलीप और उसके पिता मायाराम ने विमलेश को गालियां देनी शुरू कर दीं। इसके बाद दिलीप और मायाराम अपनी छत पर चढ़ गए और पत्थर फेंकने लगे। विवाद होता देख मेरे 60 वर्षीय पिता रामलक्ष्ण यादव घर के बाहर आ गए। मेरे पिता ने दिलीप और मायाराम से विवाद न करने की बात कही। इस बात पर दिलीप ने कट्टा निकालकर मेरे पिता को गोली मार दी। गोली मेरे पिता के बाई आंख की भौहें में लगी जो सिर को चीरते हो निकल गई। इस वजह से मेरे पिता की मौत हो गई। इसके बाद मायाराम ने हम लोगों से कहा कि तुम लोग गांव छोड़कर चले जाआ नहीं तो मैं सबको मार डालूंगा। वहीं सुरपुरा थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.