प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में डिंडोरी से शहडोल आ रही बस पलटी 24 घायल
अनूपपुर, डिंडौरी, शहडोल। जिले की पुष्पराजगढ़ की सरई चौकी के बगदरा घाट पर शनिवार सुबह एक बस पलट गई। यह बस डिंडोरी जिले से शहडोल प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोगों को लेकर जा रही थी। घटना सुबह 11 बजे की है। हादसे में बस में सवार 24 लोग घायल हुए हैं। 2 को अधिक चोट पहुंची है, अन्य लोग पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ व एंबुलेंस पहुंची और तुरंत घायलों को राहत पहुंचाई।अनूपपुर जिले के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सोनी ने बताया कि बस में सवार 24 लोगों को चोटें आई हैं। इनमें एक का हाथ फैक्चर हो गया है। दूसरे के सिर में चोट आई है।
बरघाट के मोड़ पर बस ड्राइवर गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया
बरघाट के मोड़ पर बस ड्राइवर गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया और बस पलट गई। बस में लगभग 40 लोग सवार थे। घायलों को पांच 108 एंबुलेंस वाहन से पुष्प राजगढ़ तहसील क्षेत्र के खमरौध, बेनीबारी और सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर सरई, करनपठार एवं राजेंद्रग्राम थाना की पुलिस पहुंची। इसी तरह डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे। बताया गया बस में सवार सभी लोग डिंडौरी जिले के धनुआ सागर गांव के हैं। यह सुबह डिंडौरी से शहडोल के लिए रवाना हुए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.