भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को खतरा बताते हुए 54 चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया है। बैन किए गए ऐप्स की लिस्ट में गरेना फ्री फायर और ऐप लॉक जैसे पॉपुलर नाम भी शामिल हैं। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के अनुसार, यह 54 चाइनीज़ ऐप्स 2020 के बाद से बैन किए गए 264 ऐप्स का या क्लोन वर्जन थे या फिर उसी तरीके से काम करते थे। जिन ऐप्स के खिलाफ सुरक्षा विरोधी इनपुट प्राप्त हुए थे, उनमें स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा, म्यूजिक प्लेयर, म्यूजिक प्लस, वॉल्यूम बूस्टर, वीडियो प्लेयर मीडिया ऑल फॉर्मेट्स, वीवा वीडियो एडिटर, नाइस वीडियो बाइदू, एपलॉक और एस्ट्राक्राफ्ट जैसे ऐप्स शामिल हैं। भारत में यह चीनी एप के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई होगी। जून 2021 में सरकार ने 59 चीनी एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के खिलाफ बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.