ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

देवर से संबंध तोड़कर तीसरे के पास गई भाभी तो कर दी बेटे सहित हत्या दोहरे हत्याकांड का खुला राज

रीवा। जिला मुख्यालय से तकरीबन 100 किलोमीटर दूर वर्षा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के द्वारा बताया गया है कि 4 वर्ष से महिला का पति लापता था। ऐसे में उसका 2 साल पहले रिश्ते के देवर से संबंध हो गए। इसके बाद वह तीसरे के संपर्क में आई गई थी। इसी बात से आक्रोशित प्रेमी देवर ने महिला को सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाया। वहां खंडहर नुमा कालेज की छत पर ले गया। काफी समझाइश दी। नहीं मानी तो मार डाला। मर्डर के वक्त बेटा भी साथ में था। लगा कहीं हत्या का राज न खुल जाए। ऐसे में मासूम का गला घोट दिया।

26 जून को मिला था शव

अंधी हत्या के दूसरे दिन शव मिला था और चौथे दिन पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपित देवर को उठाया। वह मृतका से अक्सर बात करता था। ऐसे में मोबाइल की कॉल डिटेल पुलिस ने सुना दी तो आरोपित ने हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया है। सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक गोकुलानंद पाण्डेय ने बताया कि गत 26 जून को सोनवर्षा गांव स्थित कौशलेश द्विवेदी की 15 साल से बंद कालेज की छत पर एक महिला व बच्चे का शव मिला। 28 जून को मृतका की शिनाख्त अनीता हरिजन पति अच्छे लाल हरिजन निवासी टडहर थाना सोहागी और मृत बालक की पहचान रोहित हरिजन पुत्र अच्छे लाल हरिजन निवासी टडहर के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ली है।

आरोपित ने स्वीकार किया जुर्म

सोहागी पुलिस ने सायबर सेल की मदद से संदेही कमलेश हरिजन पुत्र महावीर हरिजन 28 वर्ष निवासी रायपुर जंगल को उठाया। पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ शुरु की। तब आरोपित पुलिस को गुमराह करता रहा। सख्ती दिखाने पर आरोपित टूट गया। फिर जुर्म स्वीकार कर लिया है। बयान में हत्या के संबंध में पूरी कहानी सोहागी पुलिस को बताई है। अंतत: आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। जहां जेल भेज दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.