जालंधर रैली में बोले PM मोदी, ‘ नवा पंजाब कर्ज से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा ‘

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के जालंधर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पंजाब में बीजेपी ने कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की पार्टी, पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी के साथ गठजोड़ किया है। यह पंजाब विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी की पहली रैली है। इससे पहले फिरोजपुर में पीएम मोदी की चुनावी रैली हो नहीं पाई थी। अपने संबोधन में PM मोदी ने दावा किया कि पंजाब में एनडीए की सरकार बनने जा रही है और राज्‍य में विकास का नया अध्‍याय शुरू होगा। उन्‍होंने कहा, ‘मैं पंजाब के हर व्‍यक्ति को यह विश्‍वास दिलाने आया हूं कि आपके विकास के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहेगी। अपने संबोधन में PM मोदी ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए, ‘कांग्रेस की सरकारें एक परिवार के रिमोट कंट्रोल से चलती हैं। ‘PM मोदी ने कांग्रेस पर अमरिंदर सिंह के नेतृत्‍व वाली सरकार को चलाने में बाधा डालने, इसे रिमोट कंट्रोल से चलाने की कोशिश करने के बाद ‘कैप्‍टन’ को अपमानित करने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, ‘आज आप कांग्रेस की हालत देखिए। यह पार्टी टूट रही है, इनमें अपने नेता ही इसको ‘बेनकाब’ कर रहे हैं। जिस पार्टी में इतनी ज्‍यादा अंदरूनी लड़ाई हो, वह पंजाब को स्थिर सरकार नहीं दे सकती।

PM मोदी ने कहा कि पंजाब से उनका पुराना नाता रहा है और वो उस कर्ज को चुकाने के लिए वो जितनी मेहनत करते हैं, उतना ही सेवा भाव उनके अंदर जगता है। नवा पंजाब बनाने के लिए वो संकल्पबद्ध हैं। मोदी ने कहा कि पंजाब खासकर युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए वो कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। PM मोदी ने कहा कि नवा भारत तभी बनेगा, जब नवा पंजाब बनेगा। उन्होंने कहा कि नवा पंजाब कर्ज से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा। नवा पंजाब में में विरासत भी होगी विकास भी होगा। नवा पंजाब जब भ्रष्‍टाचार और माफिया के लिए जगह नहीं होगी कानून का राज होगा। PM मोदी ने कहा कि पंजाब में बदलाव के लिए अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है। इसलिए नवा पंजाब भाजपा दे नाल, नवा पंजाब नई टीम दे नाल।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल दो ट्रक के आपस में टकराने के बाद सिलेंडर फटने से एक वाहन में लगी आग 'आलू से सोना पैदा करने वाला व्यक्ति लेक्चर दे रहा', राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जो... वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरने से 10 तीर्थयात्रियों की मौत...PM मोदी ने जताया दुख, मुआवजे की घो... बहाना बनाया पिज्जा समय से नहीं पहुंचाने पर मिली यह सजा 28 दिन तक इन राशि वालों को खूब मिलेगा पैसा शुक्र-मंगल की युति से मिलेगा लाभ इंदौर के अक्षत खंपरिया ने हासिल किया पहला ग्रैंडमास्टर नार्म बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिल्ली पुलिस का दावा शादी की तारिख क्या है? कुछ तो बताओ, छुपाओ मत। पैपराजी के सवाल पर यूं शरमा गईं परिणीति चोपड़ा