ब्रेकिंग
सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव हिना खान ने शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती पर उठाए सवाल! करण वीर मेहरा को दे डाली ये सलाह पर्थ के ‘पठान’ बने यशस्वी जायसवाल, ऑस्ट्रेलिया में जीतेगा इंडिया, अब ना कोई शक, ना सवाल! महाराष्ट्र के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद इतना महंगा हुआ गोल्ड, जानें आज का ताजा भाव कहां-कहां चल रहा आपका व्हॉट्सऐप? इस ट्रिक से लगेगा चुटकियों में पता

फिर शर्मशार हुई मानवता, आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए नेता का वीडियो वायरल; घटना पर CM शिवराज हुए आग बबूला

सीधी। इंटरनेट मीडिया पर मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक को एक आदिवासी युवक पर लघुशंका करते हुए दिखाया गया है। इस घटना पर तीखी प्रत‍िक्रियाएं भी मिल रही हैं। युवक को भाजपा नेता और व‍िधायक प्रत‍िन‍िध‍ि बताए जाने पर भाजपा ने ट्वीट कर कहा है कि युवक का भाजपा से कोई संबंध नहीं है। मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है और युवक पर एनएसए लगाने की बात कही है। इस मामले में बहरी थाना में मामला दर्ज कर ल‍िया गया है। सीधी से भाजपा विधायक केदार नाथ शुक्‍ल ने एएनआई से कहा है कि संबंध‍ित युवक न तो उनका सहयोगी है और न ही उनका प्रत‍िन‍िध‍ि है। उसका क‍िसी भी तरह से भाजपा से कोई संबंध नहीं है। वीडियो में लघुशंका करते युवक को भाजपा नेता बताया जा रहा है। वह बैठे हुए किसी गरीब-असहाय के ऊपर पेशाब कर रहा है। वीडियो कब का है, कहां का है इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। युवक को सीधी विधायक का प्रत‍िन‍िध‍ि बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में आरोपित को सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला का आईटीआई कॉलेज का विधायक प्रतिनिधि बताए जाने पर विधायक पुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक ने कहा है कि यह भाजपा का पदाधिकारी नहीं है और इनसे पहले ही इस्तीफा ले लिया गया था। देर शाम वायरल वीडियो मामले में प्रवेश शुक्‍ला नामक युवक पर अपराध कायम किया गया है। मामला सीधी तहसील के कुहारी गांव का बताया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपि‍त पर एनएसए की कार्रवाई की जा रही है। मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। उन्‍होंने ट्वीट क‍िया है- मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल का कहना है कि प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है। कांग्रेस नेता अरुण यादव और दीपक जोशी ने ट्वीट कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हर कुत्सित कृत्य जो आदिवासी समाज के विरोध में किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी उसका सदैव विरोध करेगी। भाजपा मप्र इस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.