गंगातट पर कांवरियों को दी जानेवाली सुविधा का एसडीएम ने लिया जायजा
कटिहार। जिले के मनिहारी गंगाघाट पर हर वर्ष बड़ी संख्या मे शिवभक्त गंगाजल भरने के लिए आते हैं।तनमन निर्मलकर गंगाजल लेकर अपने अपने शहर स्थित देवालयों , शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। पूरे श्रावणमास गंगातट पर शिवभक्तों का गंगाजल भरण को ले तांता लगा रहता है।मनिहरी गंगाघाट स्नान को आनेवाले शिवभक्त कांवरियों की सुरक्षित गंगा स्नान सहित अन्य बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार सिद्धार्थ ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ गंगाघाट पहुंचकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया।सुरक्षित स्नान को ले नदी तट पर बैरिकैडिंग कराने , स्वच्छ पेयजल, शौचालय, वस्त्र परिवर्तन के लिए अस्थायी केन्द्र की व्यवस्था बहाल करने के निर्देश नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल को दिये। इस मौके पर सीओ राजेश रंजन, बीडीओ रणधीर कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ रणधीर लाल, थानध्यक्ष रामविलास सिंह,नगर कनिय अभियंता रिजवान मौजूद थे।