अगस्त में राहुल गांधी शहडोल से कर सकते हैं चुनावी दौरे की शुरुआत
शहडोल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जुलाई को शहडोल जिले के लालपुर और पकरिया गांव में आदिवासी वोटरों को साधने की कोशिश की थी और बड़ा कार्यक्रम हुआ था। इसके बाद अब कांग्रेस ने भी अपने नेता राहुल गांधी को शहडोल से चुनावी दौरे की शुरूआत करने के लिए तैयार कर लिया है।
राहुल गांधी शहडोल के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी सभा कर सकते हैं
माना जा रहा है कि अगस्त में राहुल गांधी शहडोल में एक बड़ी सभा कर सकते हैं। जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में यह सभा हो सकती है। कांग्रेस ने अंदर ही अंदर इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को शुरू भी कर दिया है। मध्य प्रदेश में आगमाी नवंबर में चुनाव होना है जिसको लेकर अब कांग्रेस पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मध्य प्रदेश के दौरे की शुरूआत कर सकते हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए नए नए कार्यक्रम लेकर आ रही है तो वही कांग्रेस भी खुद को पीछे रखने के मूड में नहीं है।
शहडोल और उमरिया जिलों को कवर करेंगे
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अगस्त में शहडोल आ सकते हैं जिसकी तारीख तय होना है। स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी राहुल गांधी की सभा की तैयारियों निर्देश दे दिए गए हैं।
अभी हम प्लान कर रहे
रवि सक्सेना, मुख्य प्रवक्ता, मध्यप्रदेश कांग्रेस भोपाल बोले- यह तो तय है कि राहुल गांधी शहडोल आएंगे पर अभी अगस्त में उनकी तारीख को तय करना बाकी है। हम प्लान कर रहे हैं और जल्दी ही तारीख बताएंगे कि कब दौरा निश्चित हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.