ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

मुजफ्फरपुर में मोटा अनाज का आटा और Malty Greain आटा का उत्पादन शुरू किया जीकेसी कुटीर उद्योग 

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में मोटा अनाज का आटा और Malty Greain आटा का उत्पादन शुरू कर जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) ने कुटीर उद्योग का शुभारंभ किया। जिला इकाई मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष डॉ रवि शंकर चैनपुरी ने बताया कि महिलाओं को कुटीर उद्योग से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाकर उन्हें प्रशिक्षित करने के बाद मोटा अनाज का आटा और Malty Greain आटा का उत्पादन शुरू किया गया है।

ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक एवम बिहार प्रदेश  अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्जवलित कर किया। दीप प्रज्जवलित करने वालों में मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष डॉ रवि शंकर चैनपुरी, राष्ट्रीय सचिव शुबाला  बर्मा, कुटीर उद्योग प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष जानकी श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिंटू, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।

कार्यक्रम का शुरुआत भगवान चित्रगुप्त पर माल्यार्पण और जिला अध्यक्ष (कला संस्कृति प्रकोष्ठ) ममता रमन की चित्रगुप्त वंदना से की गई।  कार्यक्रम में  अतिथि को अंग वस्त्र एवं माला से सम्मानित किया गया।

ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने अध्यक्षीय संबोधन में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी और रोजगारमुखी बनाने की दिशा में कुटीर उद्योग की यह कदम सराहनीय है। उन्होंने विश्व स्तर पर कुटीर उद्योग की स्थापना कर, महिलाएं एवं युवको को स्वरोजगार की ओर बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि आगामी वर्ष 2024 में 04 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में अयोजित होने वाली सम्मेलन में अधिकाधिक लोग शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करे।

उक्त अवसर पर प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने कुटीर उद्योग शुभारंभ के लिए मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला इकाई की उपस्थित महिलाओं को, पापड़ उद्योग चलाने और अधूरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई तरह टिप्स दी। उन्होंने कहा कि पापड़, अदौरी, अचार उद्योग के लिए आगे आने की जरूरत है। कुटीर उद्योग के माध्यम से हम महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर स्वाबलंबी बने। महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक अभिषेक ने जिलों से आए हुए सभी सदस्यों को कहा कि अपने अपने जिलों में सभी लोगों को ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की सदस्यता दिला कर जिला को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को शपथ पत्र भरवा कर शपथ दिलाई।

उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी प्रसाद सिन्हा, चंदेश्वर प्रसाद वर्मा, अभय कुमार सिन्हा, विनोद श्रीवास्तव, सुरेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता नरेश कुमार, अधिवक्ता शिशिर कुमार, अनूप कुमार श्रीवास्तव, चितरंजन कुमार, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीमा श्रीवास्तव, रूपा श्रीवास्तव, सुधा कर्ण, सरिता श्रीवास्तव, सोनी देवी, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिल कुमार दास, संजय कुमार सिन्हा, धनंजय प्रसाद ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.