शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में जाप ने किया धरना प्रदर्शन
कटिहार। जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आवाह्न पर पूरे बिहार के साथ-साथ कटिहार में भी शिक्षक बहाली नियमावली में संशोधन कर डोमिसाइल नीति लागू करने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय के समीप आयोजन किया गया। इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जाप के प्रदेश महासचिव वकील दास ने किया। जबकि संचालन पार्टी के प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जन अधिकार पार्टी (लो०) के नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर अपने संबोधन में प्रदेश महासचिव वकील दास ने कहा कि डोमिसाइल नीति को हटाना बिहार के युवाओं के साथ विश्वासघात है। इससे बिहार के युवाओं के लिए अवसर की कमी हो जाएगी। यह बिहार के युवाओं का अपमान है। गरीबी और बेरोजगारी में बिहार सबसे अव्वल हैं। ऐसे में शिक्षक बहाली में खासकर डोमिसाइल नियम लागू होनी चाहिए और बिहार के युवाओं को ही बिहार में नौकरी मिलनी चाहिए। वही प्रदेश महासचिव नैयर मसूद खान ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा में शिक्षक बाहर के आ गए तो, बच्चों को वह सही से पढ़ा नहीं पाएंगे।क्योंकि बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने की आवश्यकता होती है। बाहर के शिक्षक यहां की स्थानीय बोली को सही से बोल नहीं पाएंगे और बच्चे भी समझ नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री बिहार का अपमान कर रहे हैं। इसलिए आज शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में यह धरना प्रदर्शन आयोजित की गई हैं। बिहार में योग्य युवा एवं युवतियों का भरमार हैं। इसलिए शिक्षक नियुक्ति में बिहार के युवाओं को ही प्राथमिकता मिलनी चाहिए। महिला जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार को शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर डोमिसाइल नीति लागू करना होगा नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर प्रो० सुनील भारती, तौसीफ अख्तर, सोनू अफजल, नंदलाल यादव, चंदन यादव,नूर आलम, शुभम सिंह, रवि यादव, अब्दुल शकीम, शैलेश उर्फ पप्पू, रवि कर्ण, अजय पोद्दार,अनिल साह, इंद्रदेव मेहता, पारो देवी, संदीप मेहरा,शमशुल हक, सुनील कुमार मेहता, आजाद कुमार यादव,दीपक कुमार,काशिफ खान,अनुपम कुमार,कलीमुद्दीन, इसराउल हक सहित बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े नेता एवं कार्यकर्ता मुख्य रूप से मौजूद थे।