मंत्री के समर्थन में आए कई नेता
पटना। मंत्री व अपरमुख्य सचिव के बीच तनातनी के बीच कई नेता मंत्री के पक्ष के उतर आये हैं। इस मसले पर राजद प्रवक्ता भाई वीरन्द्र ने कहा कि के के पाठक को होश में रहकर काम करना चाहिए। ऐसे अफसरों का कान पकड़कर बाहर निकालना चाहिए। राजद प्रवक्ता भाई वीरन्द्र ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पर हमला करते हुए कहा है कि नियम के अनुसार शिक्षा मंत्री ने पत्र लिखा है। मंत्री की सलाह के बिना कोई काम नहीं करना चाहिए। पाठक सरकार को बदनाम करने का काम करते हैं। वहीं एससीएसटी कल्याण मंत्री मंत्री रत्नेश सदा ने केके पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि केके पाठक सरकार को बदनाम करने के लिए कहीं से गाइड हो रहे हैं। केके पाठक सामंतवादी प्रवृति के हैं। वे महादलित को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टोला स्वयंसेवक को लेकर के के पाठक ने अनर्गल फरमान किया है। इस आदेश में कहा गया है कि जहां 90 फीसदी बच्चों की उपस्थिति नहीं होगी। वहां टोला स्वंमसेवक का वेतन 25 फीसदी काट लिया जाएगा। वहीं जदयू के मुख्य प्रवक्ता विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि के के पाठक अच्छा काम कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में उन्होंने काफी सुधार किया है।