थ्रिलर और रोमांस का पावरपैक है Killers of the Flower Moon फिल्म रिलीज हुआ ट्रेलर
मार्टिन स्कोर्सेसे के डायरेक्शन में बनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर मून’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ है। इस फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो लीड रोल में दिखाई दे रहे हैं। ये फिल्म 2019 की मूवी आयरिशमैन के बाद पहले नैरेटिव फीचर फिल्म होगी। ये फिल्म 20 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बाद में इस फिल्म को एप्पल टीवी प्लस पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये फिल्म अमेरिका में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। किलर ऑफ द फ्लावर मून एप्पल टीवी का नया प्रोजेक्ट है। जो कि 1920 के दशक में हुई एक घटना पर बनाया गया है।
कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्म
किलर ऑफ द फ्लावर मून को पहली बार मई में कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। जहां इसे काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म 1920 के दशक में जनजातीय आधार पर तेल की खोज के बाद ओसेज नेशन में हुई हत्याओं पर बनी है। मेकर्स की तरफ ऑफिशियल स्टेटमेंट में लिखा गया है ‘20वीं सदी के अंत में, तेल ओसेज राष्ट्र के लिए धन लेकर आया, रातों-रात दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक बन गया। इन अमेरिकियों की संपत्ति ने तुरंत व्हाइट इंटलोपलर्स को अपनी ओर आकर्षित किया। इन लोगों ने हत्या का सहारा लेने से पहले जितना हो सका उतना ओसेज धन में हेराफेरी की, जबरन वसूली की और चोरी की। एक सच्ची कहानी पर आधारित किलर ऑफ द फ्लावर मून, एक क्राइम थ्रिलर है, जहां प्यार भी है और धोखा भी।’
डेविड ग्रैन की किताब पर बनी फिल्म
मार्टिन स्कोर्सेस के निर्देशन में बनी किलर्स ऑफ द फ्लावर मून डेविड ग्रैन की नॉन-फिक्शन किताब कलर्स ऑफ द फ्लावर मून द ओसेज मर्डर्स एंड द बर्थ ऑफ द एफबीआई पर आधारित है। फिल्म में लियोनार्डो डिकैप्रियो और जेसी पेलेमन्स लीड रोल निभा रहे हैं। हाॅलीवुड आइकन रॉबर्ट डी नीरो, डिकैप्रियो के अंकल विलियम हेल का किरदार निभाएंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.