रतलाम-बाजना रोड पर चलती कार में लगी आग
रतलाम। ग्राम पलसोड़ी के पास से गुजर रहे एटलेन के समीप रतलाम-बांसवाड़ा टू लेने के ब्रिज के समीप चलती कार में आग लग गई। आग में सवार तीन लोग आग फैलने के पहले ही नीचे उतर कर दूर चले गए थे।
कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तथा आग की लपटें निकलने लगी। वहां से गुजर रहे पलसोड़ी के पूर्व सरपंच विकास पारगी ने गांव से पानी का टैंकर बुलवाकर आग बुझवाई, लेकिन तब तक कार बुरी तरह जल चुकी थी।
पारगी ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे मुकेश पुत्र धन्नालाल निवासी जूनी कलाल सेरी व उनके दो साथी कार में गढ़खंखई माताजी से रतलाम जा रहे थे। तभी ब्रिज के पास कार में आग लग गई।
वे तीनों कार से उतरकर दूर चले गए। घटना के समय वे शिवगढ़ से अपने घर पलसोड़ी जा रहे थे। तभी उन्होंने कार में आग देखी तो वे रुके तथा दोनों तरफ से मार्ग पर आवागमन रुकवा कर गांव में एक परिचित को फोन कर पानी का टैंकर लाने के लिए कहा।
वह पानी का टैंकर लेकर आया तब वहां उपस्थित लोगों व उन्होंने पानी डालकर आग बुझाई लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। दमकलकर्मी दमकल लेकर पहुंचे, तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। आग से किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। सूचना मिलने पर दीनदयाल नगर थाने से पुलिसकर्मी भी घटना स्थल पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। आग शार्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.