ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

मामा के लड़के ने भाई की हत्या कर तीन टुकड़ों में गाड़ दिए थे शरीर के अंग

गुना। कैंट थानाक्षेत्र से दो दिन पहले गायब युवक का शव तीन बोरों में गड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने आरोपित मामा के लड़के की निशानदेही पर देर रात शव को बरामद कर लिया है। हत्या की वजह रुपयों के लेनदेन को लेकर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपित को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 12 जुलाई की दोपहर शहर की गंगा कालोनी निवासी विवेक शर्मा उम्र 45 साल अचानक लापता हो गया था। इसकी रिपोर्ट स्वजनों ने शाम छह बजे कैंट थाने में दर्ज कराई। वहीं अगले दिन गुम व्यक्ति की बाइक सिंगवासा तालाब पर मिली थी। पुलिस दो दिन से उसकी तलाश में लगी हुई थी। इधर सामने आया कि गुमशुदा को उसके मामा के लड़के मोहित शर्मा से कुछ पैसे वापस लेने थे। क्योंकि, वह घर से भी यही कहकर निकला था कि मामा के लड़के से पैसे लेने जा रहा है। इसके बाद वह गायब हो गया था। पुलिस ने बुधवार को गुमशुदा के मामा के लड़के से पूछताछ की थी। इसी दौरान पुलिस को सुराग मिला कि आरोपित ने भाई की हत्या कर फेंक दिया है। शुक्रवार देर रात पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर गोपिकृष्ण सागर डैम जाने वाले रास्ते से पहले तीन बोरों में शव बरामद किया। पुलिस ने शव बरामद कर जिला अस्पताल भेजा है।

इनका कहना है

आरोपित की निशानदेही पर युवक का तीन बोरों में शव बरामद किया गया है, जो उसने तीन टुकड़ों में काट दिया था। आरोपित ने 12 जुलाई की दोपहर 12 बजे उसकी हत्या कर दी थी, जबकि स्वजनों ने रिपोर्ट शाम छह बजे दर्ज कराई थी। आरोपित से आगे की पूछताछ की जा रही है।

– राकेशकुमार सगर, पुलिस अधीक्षक गुना

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.