ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

जमीन विवाद पर मारपीट के मामले में छह और आरोपित गिरफ्तार

बिश्रामपुर। कल्याणपुर के कोलतापारा में जमीन संबंधी विवाद को लेकर कांग्रेसी नेता द्वारा अपने साथियों के साथ भूमि विवाद में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण महिला पुरुषों की लाठी डंडे से की गई बेदम पिटाई के मामले में लटोरी पुलिस ने फरार छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया हैं। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेसी नेता समेत चार आरोपितों को बलवा, मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में घटना में घायल शंभू प्रधान की रिपोर्ट पर लटोरी पुलिस ने कांग्रेस नेता माखन जायसवाल समेत रति जायसवाल, विनोद जायसवाल, अक्षत जायसवाल, मनोज जायसवाल एवं अन्य आरोपितों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323, 307, 427 के तहत अपराध दर्ज किया था।

इस मामले के मुख्य आरोपित माखन जायसवाल पिता जवाहर लाल जायसवाल 47 वर्ष समेत उसके सगे भाई मनोज जायसवाल 44 वर्ष, विनोद जायसवाल 42 वर्ष एवं चाचा रति प्रसाद पिता स्वर्गीय चमरू प्रसाद जायसवाल 73 वर्ष निवासी कल्याणपुर को उक्त धाराओं के तहत पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने मामले में फरार आरोपित दीपक सोनवानी पिता चंदा राम सोनवानी 22 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाड़ी समेत मुकेश रवि पिता बसंत रवि 19 वर्ष निवासी ग्राम खलीबा नवापारा, रोहित मंडल पिता गणेश मंडल 21 वर्ष निवासी नेहरू नगर डिगमा, सोनू राम सोनवानी पिता राजकुमार सोनवानी 27 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाड़ी, बृज कुमार सोनवानी पिता स्वर्गीय भारत राम सोनवानी 26 वर्ष निवासी ग्राम कुल्हाड़ी एवं प्रियांशु रवि पिता लाल बहादुर रवि 18 वर्ष निवासी खलीबा नवापारा सभी थाना गांधीनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सांप काटने से चार साल के बच्चे की मौत:

अंबिकापुर। मानसून के साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ में सांप काटने की घटनाएं बढ़ गई है।लोगों की असमय ही मौत भी हो रही है।सांप के काटने से चार साल के बच्चे की मौत हो गई। ग्राम कटिन्दा थाना भैयाथान जिला सूरजपुर निवासी रिक्की देवांगम के पुत्र अभय देवांगन को मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया था।मृतक के पिता ने बताया कि सोमवार की रात उसकी पत्नी मृतक अभय को बाथरूम कराने बाहर निकली थी। उसी समय उसके दाहिने पैर में सांप ने काट दिया था। इलाज हेतु शहर के मिशन अस्पताल लाया गया था। यहां उसकी मौत हो गई। सांप काटने से एक दिन पहले भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.