विपक्षी एकता के शिल्पकार नीतीश कुमार की कोशिशों से घबराए पीएम मोदी, याददाश्त भी हो रही कम : जदयू
पटना। जदयू प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक राहुल शर्मा और भारती मेहता ने प्रधानमंत्री की याददाश्त कम होने को लेकर तंज कसा है। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि विपक्षी एकता के रचनाकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की रंग ला रही कोशिशों के चलते प्रधानमंत्री की याददाश्त गड़बड़ा गई है और उन्हें भूलने की बीमारी हो रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पिछले 15 मई को ही थी, लेकिन मुख्यमंत्रियों के साथ 28 मई को हुई बैठक में पीएम ने कहा कि एनडीए स्थापना की वर्षगांठ अभी आने वाली है। प्रवक्ताओं ने तंज कसते हुए कहा कि मूर्त रुप ले चुके विपक्षी एकता से बौखलाए प्रधानमंत्री की याददाश्त कमजोर हो गई है और उन्हें चीजें याद नहीं रह रही हैं। पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोशिशों के चलते विपक्षी दल साझा तरीके से बीजेपी को साल 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता से हटाने को लेकर कमर कस चुके हैं और वो साझा तौर पर बीजेपी को देश की सत्ता से बाहर करेंगे। ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की संभावित हार को देख प्रधानमंत्री को एनडीए गठबंधन में शामिल दलों की याद आ रही है। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर बीजेपी चाहे लाख कोशिश कर ले लेकिन देश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है और वो आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को करारी हार का मुंह देखना पड़ेगा।