कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार को श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) सीजन के लिए कप्तान नियुक्त करने की घोषणा की। वह इंग्लैंड के खिलाड़ी इयोन मोर्गन की जगह लेंगे। टीम आइपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचा थी, लेकिन चेन्नई सुपकिंग्स से उसे हार का सामना करना पड़ा था। पिछले हफ्ते मेगा आक्शन में फ्रेंचाइजी ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने साल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था। टीम फाइनल चक पहुंची थी।
केकेआर की कप्तानी स्वीकार करते हुए श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का अवसर पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एक टूर्नामेंट के तौर पर आइपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं प्रतिभासाली लोगों के इस समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं। मैं इस टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए केकेआर के मालिकों, प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद देना चाहता हूं और मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही संयोजन बना पाएंगे।’
केकेआर के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, ‘मैं श्रेयस अय्यर के केकेआर की बागडोर संभालने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी कौशल का दूर से आनंद लिया है और अब मैं बारीकी से काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी के कौशल का दूर से ही लुत्फ उठाया है और अब मैं केकेआर की सफलता के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं।’
आइपीएल 2022 के लिए केकेआर टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नीतीश राणा, पैट कमिंस, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकुल राय, रसिख डार, बाबा इंद्रजीत, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, टिम साउथी, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, उमेश यादव, अमन खान।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.