राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मालवा प्रांत की बैठक 20 फरवरी को उज्‍जैन में, डॉ. मोहन भागवत भी आएंगे

उज्जैन। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख डाॅ मोहन भागवत शनिवार को उज्जैन आएंगे। वे चार दिन उज्जैन में ही रुकेंगे और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेंगे। इसमें आगामी तीन वर्षों तक किए जाने वालों कार्यों पर चर्चा की जाएगी।

हर वर्ष सरसंघचालक या सरकार्यवाह का प्रवास

महानगर प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष सरसंघचालक या सरकार्यवाह का प्रवास विभिन्न प्रांतों में होता है। इसी क्रम में इस वर्ष सरसंघचालक मोहन भागवत मालवा प्रांत में प्रवास करेंगे। वे 19 फरवरी की शाम उज्जैन पहुंचेंगे। धर्मेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सरसंघचालक मोहन भागवत 20 फरवरी को सुबह 9 बजे इस्कान मंदिर परिसर में दर्शन करेंगे। इसी दिन इस्कान परिसर में ही मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी।

कोरोना के कारण प्रभावित शाखाओं को लेकर चर्चा

महानगर प्रचार प्रमुख से मिली जानकारी के अनुसार मालवा प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक में कई विषयों पर चर्चा की जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित शाखाओं के दृढ़ीकरण और आगामी तीन वर्षों में होने वाले कार्य विस्तार की योजना पर चर्चा करेंगे।

इन विषयों पर भी होगी चर्चा

महानगर प्रचार प्रमुख के अनुसार बैठक में पर्यावरण, सामाजिक समरसता और एकात्म जैसे विषयों पर भी चर्चा की जाएगी।संघ प्रमुख मालवा प्रांत के सभी प्रचारकों के साथ भी संवाद करेंगे। इसी दिन शाम को सरसंघचालक मोहन भागवत इस्कान मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों से भी भेंट करेंगे।

विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय का लोकार्पण भी होगा

संघ प्रमुख 22 फरवरी को दोपहर 3 बजे चिंतामन रोड स्थित नवनिर्मित विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। संघ प्रमुख के आगमन पर स्वयं सेवकों में खासा उत्साह है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज