बिलासपुर । ड्रग डिस्पोज़ल समिति बिलासपुर रेंज द्वारा मंगलवार को गाँजा नष्टीकरण किया गया। ज़िले के 148 प्रकरणो में जब्त 19 क्विंटल 97 किलो 83 ग्राम गाँजा को ढ्ढत्र और स्स्क्क के सामने नष्ट की गई।
मादक पदार्थों के नष्टीकरण हेतु बिलासपुर रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिनके द्वारा बिलासपुर के नष्टीकरण योग्य कुल 148 प्रकरणो में धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट में जप्त मादक पदार्थ (गाँजा) मात्रा कुल 19 क्विंटल 97 किलो 83 ग्राम गाँजा के नष्टिकरण की।
कार्यवाही समिति के अध्यक्ष रतन लाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, सदस्य श्रीमती पारुल माथुर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक बिलासपुर, सदस्य अभिषेक पल्लव पुलिस अधीक्षक जाँजगीर चांपा, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी बिलासपुर एवं पंचों की उपस्थिति में आज 15 फरवरी को सृजन स्टील प्रा. लिमि. सिलपहरी, जिला बिलासपुर के भ_ी में विधिवत जलाकर की गयी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.