नई दिल्ली। आनलाइन गेम PUBG का बच्चों में जबरदस्त क्रेज है। सिर्फ बच्चे ही नहीं युवा भी घंटों तक इस गेम को खेलते हैं। हालांकि, कई बच्चों में इस गेम की बुरी लत भी देखी जाती है। छत्तीसगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 19 साल के एक लाडले को पबजी की ऐसी लत लगी कि उसने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। मामले का जब खुलासा हुआ तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वही, युवा की इस हरकत के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान रह गई
छत्तीसगढ़ में जन संपर्क आयुक्त दीपाशुं काबरा ने एक फोटो ट्वीट की है। ये फोटो उसी युवा की है जिसने पबजी के चक्कर में अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। आईपीएस अधिकारी के मुताबिक, ये मामला बिलासपुर जिले का है। 19 वर्षीय एक युवा ने अपने हाथ पैरों को रस्सी से बांधकर एक तस्वीर ले ली। युवा ने अपने माता-पिता को बताया कि वो किडनैप हो गया है। इसके लिए उसने चार लाख रुपये फिरौती की डिमांड भी की।
बच्चे ने #PUBG की लत में खुद को बांधकर तस्वीर ली, घरवालों से बोला कि किडनैप हो गया हूँ, 4 लाख की फिरौती दें…
तस्वीर बिलासपुर के 19 वर्षीय बच्चे की है.
लत हमेशा हानिकारक होती है. युवा जिस तरह गेमिंग, टिकटॉक, आदि की लत में डूब रहे है वो उनके भविष्य के लिए बेहद विनाशकारी है pic.twitter.com/gco7BU2Rln
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 15, 2021
वही, अपने लाल की तस्वीर देखकर माता-पिता भी परेशान हो गए. बच्चे के हाथ पैरों में रस्सी बंधी थी और मुंह को टेप से बंद किया हुआ था. माता-पिता ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो युवा द्वारा रची गई पूरी कहानी का पर्दाफाश हुआ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.