PUBG के लिए बेटे ने किया अपहरण का नाटक, पैरेंट्स को फोटो भेजकर बोला- 4 लाख दो, किडनैप हो गया हूं

नई दिल्ली। आनलाइन गेम PUBG का बच्चों में जबरदस्त क्रेज है। सिर्फ बच्चे ही नहीं युवा भी घंटों तक इस गेम को खेलते हैं। हालांकि, कई बच्चों में इस गेम की बुरी लत भी देखी जाती है। छत्तीसगढ़ में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। 19 साल के एक लाडले को पबजी की ऐसी लत लगी कि उसने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। मामले का जब खुलासा हुआ तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। वही, युवा की इस हरकत के बारे में जानकर पुलिस भी हैरान रह गई

छत्तीसगढ़ में जन संपर्क आयुक्त दीपाशुं काबरा ने एक फोटो ट्वीट की है। ये फोटो उसी युवा की है जिसने पबजी के चक्कर में अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। आईपीएस अधिकारी के मुताबिक, ये मामला बिलासपुर जिले का है। 19 वर्षीय एक युवा ने अपने हाथ पैरों को रस्सी से बांधकर एक तस्वीर ले ली। युवा ने अपने माता-पिता को बताया कि वो किडनैप हो गया है। इसके लिए उसने चार लाख रुपये फिरौती की डिमांड भी की।

वही, अपने लाल की तस्वीर देखकर माता-पिता भी परेशान हो गए. बच्चे के हाथ पैरों में रस्सी बंधी थी और मुंह को टेप से बंद किया हुआ था. माता-पिता ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो युवा द्वारा रची गई पूरी कहानी का पर्दाफाश हुआ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं... लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी का पहला रिएक्शन 'तानाशाही का एक और उदाहरण', राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता हटने पर केंद्र पर भड़के सीएम गहलोत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और 12 अन्य के खिलाफ एनआईए ने दायर की दूसरी चार्जशीट जानिए 'राइट टू हेल्थ' का डॉक्टर क्यों कर रहे विरोध पांच महीने बाद कोरोना ने फिर दी दस्तक बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का दौर रहेगा जारी 8 साल से इस प्लेयर को IPL में देखने के लिए तरस रहे फैंस IPL 2023 से पहले संन्यास लेगा टीम इंडिया का ये दिग्गज खिलाड़ी दिल्ली में अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे  महिला पर फेंका तेजाब, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस कल से गांव और शहर के वार्डों में लगेंगे लाडली बहना के फार्म भरवाने के शिविर