ब्रेकिंग
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के पिता को इस मामले में मिली राहत, गिरफ्तारी में हैं मां राजस्व, शिक्षा और कानून… बिहार में नीतीश कैबिनेट के इन मंत्रालयों में क्यों नहीं टिकते मंत्री? मुझे बोलने नहीं दिया गया…नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकलीं ममता प्लान भी, ऐलान भी… फिर आखिरी वक्त में नीति आयोग की बैठक से क्यों अब्सेंट हो गए हेमंत सोरेन? बिहार: तेजाब से नहलाकर मार डाला…माफी मांगने गए रेप के आरोपी को ‘तालिबानी सजा’ कांवड़ यात्री भूल से भी इस पेड़ के नीचे से न निकलें, खंडित हो जाती है यात्रा! 50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल

शीना बोरा हत्याकांड में आया ‘फिल्मी मोड़’, बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने कहा- शीना जिंदा है!

मुंबई:  शीना बोरा हत्याकांड में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल,  जेल में बंद बेटी की 2012 में हत्या करने की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर कहा है कि शीना बोरा जिंदा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार चिट्ठी में इंद्राणी मुखर्जी ने लिखा है कि हाल में वह जेल में एक महिला के संपर्क में आई जिसने बताया कि उसने कश्मीर में शीना बोरा से मुलाकात की थी। ऐसे में इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई से शीना की तलाश कश्मीर में करने की गुजारिश की है।

बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी 2015 में शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तारी के बाद से मुंबई की भायखला जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका को पिछले महीने बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी थी और जमानत के लिए उनके जल्द ही अपने वकील सना खान के जरिए सुप्रीम कोर्ट जाने की संभावना है।

शीना बोरा हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ था जब इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को बंदूक के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह एक अन्य मामले में भी शामिल था और कथित तौर पर वह एक हत्या का प्रत्यक्षदर्शी है।

श्यामवर ने मुंबई पुलिस को बताया कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी। श्यामवर के अनुसार वह शीना को अपनी बहन बताती थी। बाद की जांच में पता चला कि शीना दरअसल इंद्राणी की पहली शादी से हुई बेटी थी और कथित तौर पर अपनी मां को मुंबई में एक घर दिलाने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी।

गौरतलब है कि साल 2015 में जब पहली बार मामला सामने आया तो जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया कि इंद्राणी ने मुंबई के बांद्रा में शीना का गला घोंट दिया था और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए पड़ोसी रायगढ़ जिले में गई थी। जांच एजेंसियों ने यह भी दावा किया कि शीना के शव के अवशेष मिले हैं। हालांकि, इंद्राणी ने इन दावों का खंडन किया है।

इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को भी कथित तौर पर हत्या और सबूतों को मिटाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने साजिश में शामिल होने के आरोप में पीटर मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि, पीटर को 2020 में जमानत मिल गई थी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.