ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

“रिंग में हम जाते हैं तो पहनते हैं रुद्राक्ष की माला, क्योंकि…” महाकाल के दरबार पहुंचे महाभारत के भीम का बड़ा बयान

उज्जैन। आज डब्ल्यूडब्ल्यूई के पहलवान और सीरियल महाभारत में भीम की भूमिका निभाने वाले सौरभ गुर्जर मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे। यहां भारतीय रेसलर पहलवान गुरुवार अल सुबह अमेरिका से उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए। वे धोती सॉल पहने नजर आए और नंदी हाल बैठकर करीब एक घंटे तक भगवान की आरती में शामिल हुए। आरती के बाद गर्भगृह के गेट से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान महाकाल मंदिर के पंडित पुजारी ने उनका पूजन जलाभिषेक करवाया।

महाकाल के दर्शन पाकर धन्य हुए महाभारत के भीम

 बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मीडिया से चर्च करते हुए सौरव गुर्जर ने कहा कि “अमेरिका में भारत का प्रतिनिधित्व करने के बाद मेरा मन बाबा महाकाल के दर्शन करने का था, इसलिए मैं भगवान का आशीर्वाद लेने यहां पहुंचा हूं। मैं यहां आकर और भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके मुझे कितनी खुशी हुई है, मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता। सच में आज भगवान के दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया। महाकाल मंदिर में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं, यहां हर श्रद्धालु को बाबा महाकाल के दर्शन करने का लाभ मिल रहा हैं। मैं फिर कहूंगा मैं तो बाबा महाकाल के दर्शन करके धन्य हो गया।”

सनातन पर बोले सौरभ गुर्जर

 रेस्लर सौरभ गुर्जर ने सनातन पर बात करते हुए कहा कि “मैं इंटरनेशनल रिंग में रुद्राक्ष पहनकर उतरता हूं, जिससे दुनिया हमारे सनातन धर्म को जाने। आने वाले समय में पूरी दुनिया सनातन को जानेगी और मानेगी भी, इससे हमारा सनातन आगे बढ़ेगा और ऐसे ही बढ़ता रहेगा।” बता दें कि महाकाल की सुबह होने वाली भस्म आरती में शामिल होने पहुंचे सौरव गुर्जर धोती और शॉल में नजर आए। सौरव ने नंदी हाल बैठकर करीब 1 घंटे तक भगवान की आरती में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद लिया। सौरभ ने मंदिर समिति की व्यवस्था की तारीफ करते हुए कहा कि “मैं दोबारा फिर आऊंगा।”

सांगा नाम से है फेमस

सौरभ NXT में सांगा के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय पहलवान हैं। उन्होंने रणबीर कपूर की ब्र्ह्मास्त्र फिल्म में विलेन का किरदार निभाया है। सौरव गुर्जर को आज दुनिया सांगा के नाम से जानती है। उन्होंने अमेरिका में होने वाली फाइट NXT की रिंग में अपना दम दिखाया, इसके बाद WWE के मेन सेगमेंट और फिर RAW में भी नजर आ चुके हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.