श्रेयस अय्यर का तूफानी कमबैक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक
इंदौर। विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है। स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फॉर्म में लौट आए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में श्रेयस ने शतक लगाया। चोट से वापसी के बाद यह अय्यर की जबरदस्त पारी है। श्रेयस अय्यर ने अपना शतक पूरा करने के लिए 86 गेंदों का सामना किया। जिसमें 3 छक्के और 10 चौके लगाए। अय्यर 90 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हुए।
श्रेयस अय्यर का करियर का चौथा शतक
यह श्रेयस अय्यर का तीसरा वनडे सेंचुरी है। वहीं, कुल मिलाकर चौथा शतक है। वनडे के अलावा श्रेयस ने टेस्ट में एक शतक लगाया है। श्रेयस अय्यक मार्च में पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से बाहर हो गए थे। इसके बाद उन्होंने एशिया कप में वापसी की, लेकिन दो मैच खेलने के बाद फिर से चोटिल हो गए।
??????????? ????????!
ODI century number 3⃣ for @ShreyasIyer15 ?
Take a bow! ??#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TUNfwQTAuE
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
विश्व कप टीम का हिस्सा हैं श्रेयस
हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में कुछ खास नहीं कर सके। उनके शतक से टीम मैनेजमेंट ने राहत की सांस ली है। श्रेयस अय्यर विश्व कप टीम का हिस्सा हैं।
लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से पहले चोटिल हो गए थे। इसके बाद काफी समय तक मैदान से दूर रहे। एशिया कप के लिए उनकी टीम में वापसी हुई, लेकिन फिटनेस की समस्या के कारण उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया। हालांकि अब श्रेयस वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में आ गए हैं।
Resilience & determination ??
Well done @ShreyasIyer15! ?#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank https://t.co/zNjuXqDb8T pic.twitter.com/GqS4cndhF4
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.