ऊंचे दाम पर दालों में ग्राहकी अटकी, चना-तुवर और उड़द के भाव में मंदी
इंदौर । सोमवार को छावनी अनाज मंडी में नई मक्का की आवक का श्रीगणेश हुआ। निमाड़ की ओर से 30 बोरी नई मक्का मंडी में पहुंची। रामकृष्ण ट्रेडर्स ने 1431 रुपये क्विंटल के दाम पर सौदा किया। नई मक्का में नमी अधिक होने से दाम कम मिले। नए सोयाबीन की भी आठ हजार बोरी आवक रही। नया सोयाबीन 3000 से 4200 रुपये बिका। गेहूं की आवक भी दो हजार बोरी रही।
दूसरी ओर ऊंचे दामों पर दालों में ग्राहकी अटकने से मिलों की दलहन में खरीदी कमजोर है, जिससे सप्ताह के पहले ही दिन चना, तुवर और उड़द की कीमतों में नरमी देखी गई। चना कांटा 50 रुपये और घटकर 6200 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। नाफेड द्वारा 22 सितंबर को निविदा में चना बिक्री मात्रा बढ़ा दी गई है, लेकिन लगभग सभी राज्यों में 6200 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर ही निविदा पास की जा रही है, जिससे चने में ज्यादा मंदी की स्थिति नहीं बना पा रही है। आगे चना दाल और बेसन में त्योहारी मांग का दबाव बढ़ने पर चने के दाम फिर मजबूत हो सकते हैं। चना दाल में 150 रुपये की मंदी रही।
दूसरी ओर मोजांबिक से साइटो (फाइटो) नियमों के कारण तुवर का निर्यात कुछ समय के लिए रुका है। निर्यातकों का मानना है कि यह मसला एक-दो दिनों में सुलझ सकता है। व्यापारियों का कहना है कि मोजांबिक से किसी न किसी कारण से तुवर का निर्यात रोका जा रहा है। जो फसल आज से एक महीने पहले आनी थी, अब तक पूरी तरह से नहीं आ पाई। साइटो (फाइटो) नियमों मामला लंबा खीच तो भारतीय बाजार में तुवर की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। फिलहाल लेवाली कमजोर होने के कारण भाव में आंशिक गिरावट दर्ज की गई।
तुवर महाराष्ट्र सफेद घटकर 11400-11700, कर्नाटक 11800-12000, निमाड़ी तुवर 9500-11500 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। उड़द में कारोबार बेहद सुस्त होने से इसके दामों में भी नरमी रही। उड़द बेस्ट घटकर 9000-9300, मीडियम 7000-8500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल रह गई। मूंग में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। मसूर में सीमित पूछताछ से भाव आंशिक सुधरकर 6300-6350 रुपये प्रति क्विंटल तक बोले गए। मूंग दाल और मूंग मोगर में 100 रुपये की मंदी दर्ज की गई। काबुली चने में सीमित पूछपरख रहने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। डालर चना (40/42) 16800, (42/44) 16600, (44/46) 16400, (58/60) 15200, (60/62) 15100, (62/64) 15000 रु. क्विंटल बोला गया।
दलहन के दाम – चना कांटा 6400, विशाल 6200-6250, डंकी 5700-6100, मसूर 6300-6350, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11400-11700, कर्नाटक 11800-12000, निमाड़ी तुवर 9500-11500, मूंग 9100-9200, बारिश का मूंग नया 9600-9900, एवरेज 7500-8300, उड़द बेस्ट 9000-9300, मीडियम 7000-8500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे।
दालों के दाम – चना दाल 8200-8300, मीडियम 8400-8500, बेस्ट 8600-8700, मसूर दाल 7800-7900, बेस्ट 8000-8100, मूंग दाल 10700-10900, बेस्ट 11000-11100, मूंग मोगर 11600-11700, बेस्ट 11800-11900, तुवर दाल 14000-14100, मीडियम 14900-15000, बेस्ट 15500-15600, ए. बेस्ट 16500-16600, ब्रांडेड तुवर दाल 17000, उड़द दाल 10700-10800, बेस्ट 10900-11000, उड़द मोगर 11500-11600, बेस्ट 11700-11800 रुपये।
इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.