ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

‘एमपी के मन में मोदी’ का रंग मध्य प्रदेश में गहरा कर गए पीएम

भोपाल। मुद्दों की आजमाइश के बावजूद मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव जो रंग नहीं पकड़ पा रहा था, उसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जंबूरी मैदान में ‘एमपी के मन में है मोदी’ की सार्थकता के साथ गहरा कर दिया।

गरीब के घर में खुशहाली पहुंचाने का सीधा रास्ता

केंद्र की योजनाओं से मध्य प्रदेश के गरीब के घर में खुशहाली पहुंचाने का सीधा रास्ता दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश की समृद्धि से भारत की वैश्विक पहचान के समीकरण को भी समझा दिया। जैसा कि सियासी गलियारों में पिछले कई महीनों से महसूस किया जा रहा है कि भाजपा ने प्रादेशिक चेहरों के बजाए मोदी और भाजपा सरकारों के विकास पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, तो इसकी झलक भरे मंच पर भी देखने को मिली।

भाजपा को बताया विकास का पर्याय

पिछली कई सभाओं की तरह प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश सरकार या शिवराज सिंह चौहान की उतनी प्रशंसा नहीं की, बल्कि भाजपा को विकास का पर्याय बताते हुए ‘एमपी के मन में है मोदी और मोदी के मन में है एमपी’ को ही स्थापित किया।

युवाओं और महिलाओं के बीच जबरदस्त लोकप्रियता

दरअसल, मोदी की लोकप्रियता युवाओं और महिलाओं के बीच जबरदस्त है। वहीं, गरीब, किसान और पिछड़े वर्ग का भी मोदी पर भरोसा बढ़ा है। चूंकि, मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय की संख्या भी मायने रखती है, ऐसे में मोदी ने इन आंकड़ों के इर्द-गिर्द ही बात की।

मध्य प्रदेश में 18 लाख 86 हजार नवमतदाता

अब आंकड़ों को ही देखिए, मध्य प्रदेश में 18 लाख 86 हजार नवमतदाता हैं। दो करोड़ 67 लाख महिलाएं और 18 से 29 के बीच के युवा एक करोड़ 48 लाख हैं।

यह कहा संबोधन में

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में युवाओं, महिलाओं और किसानों को फोकस में रखा। वह बोले- युवाओं भ्रम में मत फंसना। महिलाओं से कहा-घमंडिया गठबंधन से सावधान रहना। मोदी ने किसानों से कहा- हमने पशुपालकों, मछुआरों और छोटे किसानों के लिए बैंक के दरवाजे खोल दिए हैं, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खातों में राशि पहुंच रही है। चुनाव के लिए संगठन को उठ खड़े होने का मंत्र देना मोदी नहीं भूले।

दिग्गजों को भी याद किया

नई और पुरानी पीढ़ी को एक साथ करने के लिए उन्होंने मध्य प्रदेश के उन दिग्गजों को भी याद किया, जिन्होंने भाजपा को सबसे बड़ी पार्टी बनाने में जीवन खपा दिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, कुशाभाऊ ठाकरे, कैलाश जोशी,राजमाता विजयाराजे सिंधिया, प्यारेलाल खंडेलवाल, वीरेंद्र कुमार सकलेचा, सुंदरलाल पटवा का स्मरण कर उन्होंने इशारों में ही संगठन को एकजुट होने का संदेश दे दिया।

प्रचार की दिशा भी तय कर दी

चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार की दिशा तय करते हुए मोदी ने मध्य प्रदेश के विकास को ही भारत का विकास ठहराया। मोदी ने कहा कि देश के विकास और प्रगति में मध्य प्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण है तथा मध्य प्रदेश के विकास के लिए आने वाले वर्ष महत्वपूर्ण हैं। दुनिया के कई देशों से प्रदेश में निवेश आ रहा है। यह समय मप्र को विकसित और भारत को विकसित देश बनाने का है।

सतर्क भी कर दिया

उन्‍हाेंने कहा कि हमें सतर्क रहना है कि मध्य प्रदेश के विकास की गाड़ी सड़क से उतरे भी नहीं और कहीं अटके भी नहीं। डिजि‍टल लेन-देन, आधुनिकतम सड़कें, हाईवे औऱ एक्सप्रेस-वे, वंदेभारत की चर्चा करने के साथ भव्य संसद भवन और बुलेट ट्रेन को नए भारत की पहचान बताते हुए मोदी ने मध्य प्रदेश के विकास के लिए भाजपा को अनिवार्य ठहराया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.