वायु सेना का हवाई प्रदर्शन, वीआइपी रोड पर शनिवार को आवागमन बंद रहेगा
-वीआइपी रोड पर आने वाले दर्शक अपने वाहन सदर मंजिल, पुरान आरटीओ आफिस, कोहेफिजा चौराहा के उपर कालोनी के रिक्त स्थान/सड़क पर आपना वाहन पार्क कर पैदल वीआइपी रोड पर आ सकेंगें।
आम लोग रेतघाट से खानूगांव तक वीआइपी रोड से शो देख सकेंगे
– बोट क्लब की ओर पोलिटेक्निक कालेज चौराहा एवं किलोल पार्क से समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल आमंत्रित पासधारी ही बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे
– आम जनता को कार्यक्रम देखने के लिये वीआइपी रोड पर रेतघाट से खानूगांव तक व्यवस्था की गई है। अन्य वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
– कार्यक्रम में शामिल होने वाले आमंत्रित व्यक्ति/आगन्तुक अपने वाहन पोलिटेक्निक कालेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर छात्रावास परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे ।
– किलोल पार्क से कमला पार्क व रेतघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नही की जा सकेगी।
वीआइपी रोड पर यातायात पूरी तरह बंद रहेगा
– कार्यक्रम के दौरान लालघाटी से वीआइपी रोड की ओर, कलेक्ट्रेट तिराहा से कोहेफिजा, जीएडी चौराहा (थाना कोहेफिजा) से करबला की ओर, किलोल पार्क से वीआइपी रोड की ओर यातायात का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग
– नये भोपाल से वीआइपी रोड होकर विमानतल जाने वाले वाहन लालघाटी की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा से लिली टाकीज चौराहा, तलैया तिराहा, भारत टाकीज, अल्पना तिराहा, हमीदिया रोड़, रायल मार्केट होकर लालघाटी की ओर आ-जा सकेंगे। इसके अलावा एमपी नगर गोविन्द पुरा टर्निंग, पिपलानी चौराहा, रत्नागिरी तिराहा, अयोध्या नगर चौराहा भानपुर चौराहा, करोंद चौराहा से आशाराम तिराहा होकर आ-जा सकेंगें।
– नये शहर से इन्दौर की ओर जाने वाले वाहन पोलिटेक्निक चौराहा से भदभदा चौराहा, नीलबड, रातीबड़ होकर इन्दौर की ओर जा सकेंगे।
– कार्यक्रम के दौरान सुबह बजे से दोपहर दो बजे तक डिपो चौराहा, रंगमहल टाकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, बाणगंगा चौराहा, मछलीघर तिराहा, केएन प्रधान तिराहा, गांधीपार्क तिराहा, सातवीं वाहिनी मुख्यालय के सामने से पोलिटेक्निक कालेज चौराहा होकर वीआइपी रोड पर जाने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। उक्त वाहन रोशनपुरा चौराहा से पुलिस कन्ट्रोल रूम होते हुए, काली मंदिर, तलैया, भारत टाकीज तिराहा, हमीदिया रोड होते हुए आवागमन कर सकेंगे।
– इसी प्रकार लालघाटी चौराहा से पुराना सचिवालय, रायल मार्केट की तरफ आने वाले समस्त बसें एवं व्यवसायिक लौडिंग वाहन, ट्रैक्टर ट्राली आदि पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। अन्य वाहन लालघाटी चौराहा से पुराना सचिवालय, रायल मार्केट, ताजमहल दरवाजा, आदर्श अस्पताल, थाना शाहजानाबाद होते हुए हमीदिया रोड पर आवागमन कर सकेंगें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.