ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

महिला थाने के सामने चली गोलियां, वकील के बेटे के हाथ और पेट में लगी, हमलावर फरार

ग्वालियर: महिला थाने के सामने दो पक्षों में ताबड़तोड़ गोलियां चली हैं। दोनों पक्षों में सुबह एक रैली के दौरान बाइक रखने को लेकर झगड़ा हुआ था। दोपहर में जब दोनों पक्ष दोबारा आमने-सामने आ गए तो गोलियां चलीं। वकील के बेटे के हाथ और पेट में गोली लगी है। इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोलियां चलाने वाले आरोपित भाग गए। इस मामले में पड़ाव थाना पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज कर ली है। आरोपितों की तलाश में पुलिस लगी है। पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में यह भी पता लगा है कि दोनों एक-दूसरे से पहले से परिचित हैं। इनमें पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हो चुका है। हालांकि घायल युवक रैली के दौरान हुए झगड़े की वजह से ही गोलियां चलना बता रहा है।

पड़ाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांधी नगर इलाके में रहने वाले वकील पवन शर्मा का बेटा पुलकित शर्मा शुक्रवार को किसी रैली में शामिल होने गया था। इसी दौरान अभिषेक सेंगर भी रैली में आया था। रैली में बाइक रखने को लेकर पुलकित और अभिषेक में विवाद हो गया। पुलकित ने अभिषेक को थप्पड़ मार दिया। किसी तरह अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर शांत कराया। पुलकित शर्मा अपने दोस्तों के साथ महिला थाने के सामने डफरन की सराय में बैठता है। अभिषेक को यह पता लग गया। वह अपने भाई मुकुल सेंगर, राहुल तोमर व दो अन्य साथियों के साथ यहां आया। यह लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे। यहां आते ही सुबह मारपीट को लेकर अभिषेक अपने भाई व साथियों के साथ बदला लेने के लिए आया। यहां आते ही उसने मारपीट की और इसके बाद दोनों पक्षों में गोलियां चलने लगी। एक गोली पुलकित के हाथ और पेट में लगी है। वह बचने के लिए दुकान में भागा। पुलकित ने भी गोलियां चलाई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जहां यह घटना हुई, वहां अधिक भीड़ थी कई दुकानों के अंदर छिप गए।

सीसीटीवी में नजर

आई घटना यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलकित शर्मा भी गोली चलाता हुआ नजर आया है। अब पुलिस इस मामले में पड़ताल करेगी, वह जिस हथियार से गोली चला रहा है, वह लाइसेंसी है या फिर अवैध है। अभी वह अस्पताल में भर्ती है। उसने गोली चलाई है, इसलिए इस मामले में उस पर भी कार्रवाई होगी।

दोनों पक्षों में आमने-सामने गोलियां चली हैं। इनमें सुबह भी झगड़ा हुआ था। सुबह पुलकित ने अभिषेक को थप्पड़ मारा था। इसी का बदला लेने के लिए वह आया था। इस दौरान गोलियां चली, जिसमें पुलकित को गोली लगी है। उसकी शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

अशोक सिंह जादौन सीएसपी, इंदरगंज सर्किल

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.