घटे दामों पर बिकवाल के पीछे हटने से सोया तेल में सुधार, लंबी तेजी नहीं
इंदौर। मलेशिया में ऊंचे पाम तेल स्टाक के चलते केएलसी इस सप्ताह लगभग 4.5 फीसद नीचे बंद हुआ बंद होने से पहले केएलसी ने कुछ रिकवरी दिखाई लेकिन फिर भी 3610 के सपोर्ट के नीचे नीचे ही बंद हुआ।
इधर, एमपीओबी रिपोर्ट में कोई भी महत्वपूर्ण घट-बढ़ होने पर ही बाजार में इसका असर होगा। यदि एमपीओबी रिपोर्ट उम्मीद से अधिक स्टाक दिखाती है, तो यह कमजोरी का संकेत होगा। वहीं, उम्मीद से कम स्टाक को सकारात्मक माना जाएगा। शुरुआती सप्ताह में भारतीय बाजारों में पाम और सोया तेल की कीमतों में हल्की रिकवरी आई है। अक्टूबर का महीना खाद्य तेल बाजार के लिए तेजी वाला माना जाता है, लेकिन इस साल परिदृश्य बदला हुआ नजर आ रहा है।
निर्यात और आयातक दोनों देशों के पास अधिक स्टाक, अमेरिका में सोयाबीन की कटाई, भारत में पर्याप्त तिलहन स्टाक से मार्केट दबाव में प्रमुख राज्यों में आगामी चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होना है। इसके चलते महंगाई को नियंत्रण करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। शनिवार को सोया तेल में अच्छी लेवाली आने और प्लांटों की घटते दामों पर बिकवाली कम होने से भाव में सुधार रहा।
सोयाबीन तेल इंदौर 10 रुपये बढ़कर 865-870, पाम तेल इंदौर 873 रुपये प्रति किलो बोला गया। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 3500-4500, सरसों निमाड़ी 6300, राइडा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। कपास्या खली में लेवाली कमजोर होने और आवक अच्छी रहने से भाव में मंदी जारी रही।
लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1650-1670, मुंबई मूंगफली तेल 1650, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 865-870, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 815-820, इंदौर पाम 873, मुंबई सोया रिफाइंड 860, मुंबई पाम तेल 810, सोया डीगम 875, राजकोट तेलिया 2690, गुजरात लूज 1650, कपास्या तेल इंदौर 790 रुपये।
प्लांटों में सोयाबीन के दाम – अवी एग्रो 4625, बंसल मंडीदीप 4600, बैतूल आइल 4675, धानुका सोया नीमच पुराना 4700, नया 4590, धीरेंद्र सोया पुराना 4675, नया 4435, दिव्य ज्योति 4550, गुजरात अबुंजा 4535, हरिओम रिफाइनरी 4620, केएन एग्री इटारसी 4561, खंडवा ऑयल पुराना 4610, मित्तल 4600, पुराना 4700, एमएस सॉल्वेक्स नीमच 4550, नीमच प्रोटीन पुराना 4625, नया 4425, प्रकाश 4600, प्रेस्टीज 4600, रामा 4500, महेश 4550, स्नेहिल सोया 4550, अंबिका कालापीपल 4575, विप्पी सोया देवास 4990 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।
कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1800, देवास 1800, उज्जैन 1800, खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2700 रुपये।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.